ETV Bharat / state

पलामू में पंचायत चुनावः झारखंड बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ शुरू होगा अभियान, इंटरस्टेट बैठक में हुआ निर्णय

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 4:53 PM IST

पलामू में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसके लिए झारखंड बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया गया है. आलाधिकारियों के साथ इंटरस्टेट बैठक में निर्णय हुआ है.

Operation against Naxalites in Jharkhand Bihar border regarding Panchayat elections in Palamu
Operation against Naxalites in Jharkhand Bihar border regarding Panchayat elections in Palamu

पलामूः झारखंड बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान में झारखंड और बिहार में तैनात सीआरपीएफ और अन्य बल लगाया जाएंगे. पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को पलामू के हरिहरगंज में इंटरस्टेट बैठक हुई.

इसे भी पढ़ें- पलामू में 90 प्रतिशत पंचायत है नक्सल प्रभावित, जानिए पुलिस की क्या है तैयारी

पलामू में पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू होगा. इसको लेकर इंटरस्टेट बैठक हुई. इस बैठक में पलामू, चतरा, बिहार के गया और औरंगाबाद के टॉप पुलिस अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में आपसी समन्वय बनाकर झारखंड बिहार सीमा पर बड़ा नक्सल अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस बैठक में इंटरस्टेट बॉर्डर पर 09 जगहों पर इंटरस्टेट चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है.

दो राज्यों के पुलिस अधिकारियों की इंटरस्टेट बैठक करीब 4 घंटे तक चली. इस बैठक में दोनों राज्यों की पुलिस ने नक्सलियों और अपराधियों की सूची को साझा किया. गया केीपुलिस ने फरार अपराधियों की सूची पलामू पुलिस को सौंपी है. दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर नक्सल और उनके समर्थकों की सूची को तैयार किया है. जिसके बाद उनको टारगेट कर अभियान शुरू किया है. पलामू में पंचायत चुनाव को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारी एक दूसरे से समन्वय बनाकर काम करेंगे.


जिला में इसको लेकर कई थाना जिसमें हरिहरगंज, पिपरा, नौडीहा बाजार, मनातू के इलाके में थाना प्रभारी एक दूसरे के संपर्क में हैं. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारी ने कई योजना तैयार किया है. जिससे इस दौरान असामाजिक तत्वों को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा जाए और शांतिपूर्ण तरीके से जिला में मतदान कार्य संपन्न कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.