ETV Bharat / state

पलामू की सड़कें खून से हो रहीं लाल, हर हफ्ते तीन लोगों की दुर्घटना में जा रही जान

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 7:00 PM IST

पलामू जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर हफ्ते तीन लोगों की दुर्घटना में मौत हो रही है, जिसमें अधिकतर हेलमेट न पहने वालों की मौत हो रही है. इसको लेकर पुलिस अब सड़कों पर सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है.

number-of-road-accidents-increasing-in-palamu
पलामू सड़क हादसा

पलामू: जिले में हर हफ्ते सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो रही है. 2020 में सड़क दुर्घटना में 163 लोगों की मौत हुई थी. 2021 की शुरुआती पखवाड़े में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा 199 था. उस दौरान 259 सड़क दुर्घटना रिकॉर्ड की गई थी. हर तीन मौत में से एक मौत हेलमेट नहीं लगाने के कारण हो रही है.

देखें स्पेशल खबर

कम उम्र में ड्राइविंग और ड्रिंकिंग ड्राइव दुर्घटना का कारण

पलामू में कम उम्र के लोगों की ड्रंक और ड्राइव दुर्घटना का बड़ा कारण बन रहा है. 2020 में 40 से अधिक बाइक दुर्घटना हुईं, जिसमें 30 के करीब नाबालिग की मौत हुईं हैं. पलामू के युवा रविशंकर बताते हैं कि सड़क हादसों से निपटना बड़ी चुनौती है. नशे की हालत में लोग गाड़ी चला रहे, जिसमें कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं.

पलामू में सड़क दुर्घटनाओं में परिवार बिखर रहे हैं. 27 नवंबर के छत्तरपुर में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. अधिवक्ता सह पत्रकार संजीव नयन बताते हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है. फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा. बावजूद इससे निपटने के लिए प्रशासन को सख्त होना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-शहीद विधायक महेंद्र सिंह का गांव खंभरा, 37 सालों से थाना नहीं पहुंचा एक भी विवाद


सड़कों पर सख्ती बरतने की तैयारी कर रही पुलिस
पलामू में सड़क हादसों में मौत को लेकर पुलिस परेशान है. पुलिस अब सड़कों पर सख्त होने की तैयारी कर रही है. पलामू एसपी संजीव कुमार का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में सड़क हादसों में कमी आई है, लेकिन ये आंकड़े बहुत अधिक हैं. पुलिस लोगों से बार-बार ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर अभियान चला रही है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.