ETV Bharat / state

Palamu News: पलामू में नक्सलियों का उत्पात, लेवी के लिए कई गाड़ियों को जलाया

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 10:36 AM IST

एक बार फिर से पलामू में नक्सलियों का उत्पात सामने आया है. नावाबाजार थाना क्षेत्र इलाक में ईंट भट्ठा से लेवी वसूलने के लिए वहां नक्सलियों ने कई वाहन फूंके. आशंका जताई जा रही है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी ने इस घटना को अंजाम दिया है.

naxalites-set-fire-to-several-vehicles-in-palamu
डिजाइन इमेज

पलामूः जिला में जारी नक्सलियों के खिलाफ अभियान से वो काफी बौखला गए हैं और लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए उत्पात मचा रहे हैं. ताजा मामला पलामू जिला के नावाबाजार के कंडा घाटी का है, जहां उत्पात मचाते हुए नक्सलियों ने कई वाहन फूंके. इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Naxalites Rampage in Palamu: मोहम्मदगंज में नक्सलियों का उत्पात, थर्ड रेल लाइन टनल निर्माण स्थल पर फूंके वाहन

लेवी के लिए किसी को नहीं गया था कॉलः पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र में दो दर्जन के करीब ईंट भट्टा का संचालन होता है. किसी जमाने में ईंट भट्ठा से नक्सली वसूली करते थे लेकिन सुरक्षा बलों के दबाव के बाद उन्हें लेवी मिलना बंद हो गया. नक्सलियों ने एक बार फिर से इलाके में लेवी के लिए दबाव बनाने के लिए इस तरह का कदम उठाया है. नक्सलियों ने किसी को भी लेवी के लिए फोन कॉल नहीं किया था. नक्सलियों का दस्ता अचानक इलाके में पहुंचा और आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी का एक दस्ता सोमवार की देर रात पलामू के नावाबाजार थाना के कंडा घाटी में पहुंचा था. इस इलाके में एसकेएम नामक ईंट भट्ठा नक्सलियों का दस्ता ने धावा बोला और मौके पर मौजूद कर्मियों को अलग करके गाड़ियों में आग लगा दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का दस्ता मौके से भाग गया है.

नक्सलियों का एक हथियार बंद दस्ता 15 से 20 की संख्या में नावाबाजार थाना के कंडा घाटी के पास मौजूद एसकेएम नामक ईंट भट्ठा पर पंहुचा था. ईंट भट्टा पर पहुंचने पर नक्सलियों के दस्ते ने मजदूरों को अपने कब्जे में लेकर एक तरफ कर दिया और ट्रैक्टर से तेल निकालकर सभी में आग लगा दी. इस आगजनी में तीन ट्रैक्टर जल गए जबकि दो ट्रैक्टरों को मामूली रूप से नुकसान पहुंचा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के जैप, आईआरबी के साथ साथ जिला बल ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि घटनास्थल से किसी भी नक्सली संगठन का पर्चा बरामद नहीं हुआ है.

आशंका जताई जा रही है कि लेवी के लिए प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है और मामले की छानबीन कर रही है. एक लंबे अरसे के बाद नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, इससे यहां के लोगों में दहशत है. बता दें कि ये घटनास्थल नेशनल हाइवे 98 से 100 मीटर की दूरी पर है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.