ETV Bharat / state

Murder in Palamu: 48 घंटे से लापता व्यक्ति का शव बरामद, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 10:08 PM IST

पलामू में हत्या का मामला सामने आया है. पीपरा थाना क्षेत्र के सिरनीया जंगल के उत्तर पश्चिम दिशा में महुलनीया धरतीथान जंगल के ढोढ़ा से पुलिस ने लापता व्यक्ति का शव बरामद किया है. उस अधेड़ की हत्या तेज धारदार हथियार से की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Murder in Palamu Police recovered body of missing person
पलामू

पलामू: जिला में पीपरा थाना क्षेत्र के सिरनीया जंगल के उत्तर पश्चिम दिशा में महुलनीया धरतीथान जंगल के ढोढ़ा में सोमवार को 50 वर्षीय विजय यादव नामक व्यक्ति का शव (Police recovered dead body) पाया गया. मृतक हरिहरगंज थाना अंतर्गत ढाब कला गांव का रहने वाला है. उसका शव घर से करीब 9 किलोमीटर दूर घने जंगल के बीच से बरामद हुआ है. यहां से बिहार राज्य के टंडवा थाना अंतर्गत सिमरिया जंगल का क्षेत्र महज 3 किलोमीटर दूर है.

इसे भी पढ़ें- राजा तालाब से लापता किशोर का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विजय यादव शनिवार दोपहर से लापता था. परिजन उसे आसपास के क्षेत्र में तलाश कर रहे थे. इस दौरान सोमवार की सुबह लकड़ी काटने गए, कुछ लोग जंगल में तेज दुर्गंध आने तथा खून से सना हुआ गमछा पड़ा होने की बात बतायी. इसके बाद ग्रामीणों ने उस स्थान पर ढोढ़ा झाड़ी के बीच शव (dead body of missing person) पाया. शव से थोड़ी दूर पर उसकी बाइक का नंबर प्लेट, लुकिंग ग्लास, प्लास्टिक का जार, प्लास्टिक का बोरा और कुल्हाड़ी का डंडा पाया गया है. शव पाए जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. संभावना जताई जा रही है कि बाइक से आ रहे विजय यादव को रास्ता पर ही टांगी से काटकर हत्या की है. साथ ही शव को घसीटकर पास के ढोढ़ा में फेंक दिया. उसकी बाइक और मोबाइल लेकर अपराधी फरार हो गए.

Murder in Palamu Police recovered body of missing person
पलामू में शव बरामद

इस संबंध में मृतक का पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि उसके पिता शनिवार के दोपहर करीब 12 बजे रामनगर स्थित एक रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर बाइक से निकले थे. लेकिन वो वापस नहीं आए, उसने बताया कि उसके पिता पहले अवैध शराब का काम करते थे. पिछले वर्ष इसी जंगल में करीब 8-10 लोग उनके मारने की नीयत से धावा बोला था पर उस समय वह किसी तरह जान बचाकर भाग गए थे. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पीपरा व हरिहरगंज के थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

वहीं हत्या की घटना (Murder in Palamu) से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 98 को ढाब गांव के पास जाम कर दिया है. परिजन और ग्रामीण हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस आंदोलनकारी परिजन व ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.