ETV Bharat / state

Crime News Palamu: बुजुर्ग का शव बरामद, तेज धारदार हथियार से हुई हत्या

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 1:07 PM IST

पलामू में हत्या का मामला सामने आया है. जिला के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आगे की जांच में जुट गयी है.

Murder in Palamu old man body recovered at Bishrampur police station
डिजाइन इमेज

पलामूः जिला में लापता व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. महुआ चुनने गए बुजुर्ग की लाश 24 घंटे बाद बरामद की गयी है. बुजुर्ग की तेज धारदार हथियार से हत्या की है. क्योंकि उनके शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- Dumka Crime News: बढ़ैत पंचायत के मुखिया हत्याकांड का खुलासा, पूर्व मुखिया ने पांच लाख की सुपारी देकर शूटर से कराई थी हत्या

पलामू में शव बरामद होने से सनसनी है. मृतक की पहचान बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के टोना के रहने वाले रामसेवक पांडेय के रूप में हुई है. रामसेवक पांडेय बुधवार की सुबह महुआ चुनने के लिए घर से बाहर निकले थे और देर रात तक वापस घर नहीं लौटे. गुरुवार की सुबह ग्रामीण पशु चराने के लिए गांव से दूर गए थे. यहीं पर उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, ग्रामीणों ने उसकी पहचान रामसेवक पांडेय के रूप में की.

गांव में शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसकी सूचना मिलने के बाद बिश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बिश्रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में अभी तक परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है, पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रामसेवक पांडेय की किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस पूरे मामले में तकनीकी समेत कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है और लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों और परिजनों को पता नहीं चल पा रहा कि रामसेवक पांडेय की हत्या क्यों और किसने की.

Last Updated : Apr 20, 2023, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.