ETV Bharat / state

झारखंड में मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शुरू होगी, पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 4:59 PM IST

झारखंड में मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शुरू होगी. पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाक में बस सेवा शुरू की जाएगी. Mukhyamantri Gram Gadi Yojana In Jharkhand.

mukhyamantri gram gadi yojana will start in Jharkhand CM Hemant Soren announced in Palamu
झारखंड में शुरू होगी मुख्यमंत्री गाड़ी योजना सीएम हेमंत सोरेन ने किया घोषणा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवओं को शुभकामनाएं दीं

पलामूः राज्य के ग्रामीण इलाके में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए झारखंड में मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शुरू की जाएगी. इसकी घोषणा सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में कर दी है. इसके अलावा लोक कलाकारों के लिए भी नयी योजना लाने की घोषणा सीएम ने की है. नथिंग इज बेटर दैन समथिंग, खाली दिमाग शैतान का घर होता है, कुछ तो हो रहा है, यह एक शुरुआत है. ये बात सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया के सवालों के जवाब में कही हैं. मीडिया द्वारा यह पूछा गया कि युवाओं को बाहर रोजगार दिया जा रहा है. इसी सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि यह पहला पड़ाव नहीं है, युवा हैं अभी से सभी आगे बढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- पलामू के 5132 युवाओं को मिला जॉब ऑफर लेटर, किसी को तमिलनाडु तो किसी को गुजरात में मिली नौकरी

मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन पलामू में प्रमंडलीय रोजगार मेला में भाग लेने के दौरान इसकी घोषणा की. सीएम ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि ग्रामीण इलाके में लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. इसे देखते हुए इस योजना को तैयार किया गया है, इसके तहत ग्रामीण इलाके में बस सेवा शुरू की जाएगी. इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए योजना तैयार की जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. बिरसा हरित ग्रामीण योजना के तहत फलदार पेड़ लगाया गया और किसानों को इसका लाभ हो रहा है. पीएम आवास योजना के लिए केंद्र सरकार को लगातार पत्र लिख रही है लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है.

इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि ये खुशी का दिन है, आज युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है, प्रशिक्षण के लिए सभी को यात्रा भत्ता दिया जाएगा. बिरसा योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. झारखंड के ग्रामीण इलाके के विकास के लिए खाका तैयार किया जा रहा है. क्योंकि यहां खनिज संपदा रहने के बावजूद रोजगार नहीं मिल रहा है. इसके अलावा श्रम मंत्री ने झारखंड की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की.

  • आज पलामू प्रमण्डलीय रोजगार मेला कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान करने का सौभाग्य मिला।
    आज के इस कार्यक्रम को छोड़कर श्रम विभाग के द्वारा आयोजित किये गए रोजगार मेला कार्यक्रमों में 30 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया है।
    हमने राज्य के… pic.twitter.com/zCI5FZwaAx

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोजगार मेला कार्यक्रम से दूर रहे भाजपा सांसद और विधायकः पलामू में आयोजित प्रमंडलीय रोजगार मेला में 5132 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिया गया. सांकेतिक रूप से पलामू गढ़वा और लातेहार के 10-10 युवाओं को मंच पर बुलाया गया था. मुख्यमंत्री सारथी योजना से जुड़े युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के सांसद और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया था. सांसद विष्णुदयाल राम, सुनील सिंह, विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, रामचंद्र चंद्रवंशी, पुष्पा देवी, भानु प्रताप शाही और एनसीपी विधायक कमलेश सिंह को आमंत्रित किया गया था लेकिन वे सभी कार्यक्रम से दूर रहे. पलामू पुलिस लाइन में आयोजित प्रमंडलीय रोजगार मेला पलामू, गढ़वा और लातेहार के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया.

  • आज पलामू में प्रमंडलीय रोजगार मेला ऑफ़र लेटर वितरण कार्यक्रम में शामिल हुआ हूँ। इस शुभ अवसर पर सभी युवाओं को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएँ और जोहार।https://t.co/8lBUVu1Jm6

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, विधायक बैजनाथ राम, रामचंद्र सिंह ने प्रमंडलीय रोजगार मेला का उदघाटन किया. इस मौके पलामू सीएम के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, कमिश्नर मनोज जायसवाल, आईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू डीसी शशिरंजन, गढ़वा डीसी शेखर जमुआर, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, गढ़वा एसपी दीपक पांडेय मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 31, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.