ETV Bharat / state

राज्यसभा में उठेगा राजहरा कोलियरी का मामला, खीरू महतो ने कहा- फिर से चालू कराने की करेंगे मांग

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:22 AM IST

पलामू के बंद राजहरा कोलियरी को फिर से चालू करने को लेकर सांसद खीरू महतो मामले को राज्यसभा में उठाएंगे. पलामू दौरे पर निकले सांसद ने इसे लेकर बैठक की. बैठक में जेडीयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कहा कि सभी जदयू कार्यकर्ता 2024 के चुनाव की तैयारी करें. हालांकि जदयू नेताओं की इस मीटिंग से बड़े चेहरे गायब थे.

MP Khiru Mahto
MP Khiru Mahto

पलामू: एशिया प्रसिद्ध पलामू का राजहरा कोलियरी का मामला राज्यसभा में उठेगा. राजहरा कोलियरी से पिछले एक दशक से उत्पादन बंद है. कोलियरी को फिर से चालू करने को लेकर सांसद खीरू महतो इसे राज्यसभा में उठाएंगे. खीरू महतो रविवार को पलामू दौरे पर थे. वे जेडीयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भी है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनमें नई जोश फूंकने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें: अगले विधानसभा चुनाव में जेडीयू संथाल की हर सीट पर उतारेगी प्रत्याशी: खीरू महतो


मिशन 2024 की तैयारी: इस दौरान खीरू महतो ने कहा कि 2024 में पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. इसललिए कार्यकर्ता मिशन मोड में काम करना शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास तभी हो सकता है जब नीतीश मॉडल झारखंड में लागू होगी. झारखंड में जदयू पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी करने को कहा.

इस बैठक से गायब रहे बड़े चेहरे: पलामू की सीमा बिहार से सटी हुई है. जदयू इस इलाके में अपनी पकड़ को मजबूत बनाना चाहती है लेकि जदयू की इस बैठक से बड़े चहरे गायब रहे. इस बैठक में पूर्व मंत्री सुधा चौधरी नहीं थीं. सुधा चौधरी जदयू के टिकट पर चुनाव जीत चुकी हैं. वह बैठक में किन कारणों से शामिल नहीं हुई इसका पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.