पलामू में 10 दिनों से लापता है नाबालिग, गांव के दो शख्स पर अगवाह करने का आरोप

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 8:24 PM IST

Minor missing in Palamu

पलामू सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक नाबालिग 10 दिनों से लापता है लेकिन, चार थानों की पुलिस मिलकर भी उसे अब तक नहीं खोज पाई है. परिजनों ने गांव के ही दो शख्स पर उसे अगवाह करने का आरोप लगाया है. मामला बकरी चोरी करने पर आगाह करने से जुड़ा है.

पलामू: जिला के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि का रहने वाला नाबालिग सूरज यादव पिछले 10 दिनों से लापता है. चार थानों की पुलिस उसकी खोज में लगी हुई है. सूरज के इंतजार में मां और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही सोनू यादव और सत्यनारायण नामक व्यक्ति ने सूरज को गायब कर दिया है. बकरी चोरी करने को लेकर आगाह करने पर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने COVID के दौरान एक लापता व्यक्ति पर सरकार से जवाब मांगा

क्या है पूरा मामला: दरअसल, सूरज यादव ने गांव के सोनू यादव और सत्यनारायण के साथ मिलकर एक बकरी चुराई थी. चोरी की बकरी को बेचने पर सूरज यादव को 500 रुपए की हिस्सेदारी मिली थी. सूरज जब 500 रुपए घर लेकर गया तो उसकी मां ने उससे पूछा कि पैसे कहां से आए. सूरज ने मां को पूरी बात बताई. जिसके बाद सूरज की मां ने सोनू यादव और सत्यनारायण को टोका कि वे उसके बच्चे को क्यों बिगाड़ रहे हैं. जिसके बाद दोनों ने उन्हें धमकी दी थी और दूसरे दिन से सूरज गायब है.

सूरज की मां

पुलिस की जांच अब भी जारी: परिजनों ने सदर थाना पुलिस को 21 जुलाई को सूरज के गायब होने की सूचना दी थी और आरोपी सोनू और सत्यनारायण के खिलाफ शिकायत की थी. परिजनों की शिकायत के बाद सदर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू और सत्यनारायण को हिरासत में ले लिया था. दोनों ने जहां-जहां पुलिस को सूरज का लोकेशन बताया पुलिस ने वहां-वहां छापेमारी की लेकिन उसे अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. आरोपियों से पूछताछ और छापेमारी अब भी जारी है.

पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम: पलामू सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ कर छापेमारी कर रही है. वहीं करीब 10 दिनों बाद भी सूरज का पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर वह सूरज का पता नहीं लगाते हैं तो नेशनल हाइवे जाम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.