ETV Bharat / state

पलामू के फेकनडीह गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों ने दामाद पर लगाया ससुर की हत्या का आरोप

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 8:04 PM IST

पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के फेकनडीह स्थित एक घर में संदेहास्पद स्थिति में बुजुर्ग की मौत हो (Man Died Under Suspicious Circumstances In Palamu) गई. सोमवार सुबह शव कमरे से बरामद किया गया है. मामले में ग्रामीणों ने दामाद पर ससुर की हत्या करने का आरोप लगाया है.

Man Died Under Suspicious Circumstances In Palamu
Man Died Under Suspicious Circumstances In Palamu

पलामूः उंटारी रोड थाना क्षेत्र के फेकनडीह स्थित एक घर से बुजुर्ग का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, ससुर और दामाद एक कमरे में सोए हुए. कुछ देर के बाद ससुर का शव कमरे से बरामद हुआ. स्थानीय ग्रामीणों ने दामाद पर हत्या का आरोप (Son In Law Accused Of Killing Father In Law) लगाया है.

ये भी पढे़ं-पलामू पुलिस का खुलासा, झारखंड-बिहार में फैला है ओडिशा के गांजा तस्करों का नेटवर्क

पुलिस दामाद से कर रही पूछताछः घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. साथ ही मौके से ही दामाद कमलेश रजवार को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस कमलेश से पूछताछ कर रही है.

ससुर-दामाद ने साथ में पी थी शराबः जानकारी के अनुसार उंटारी रोड थाना क्षेत्र के फेकनडीह में श्रीराम रजवार अपने दामाद कमलेश रजवार के साथ कमरे में सोया था. दोनों ने रविवार की रात साथ में मिल कर शराब पी थी. बाद में उसी कमरे से श्रीराम रजवार का शव बरामद हुआ.


दामाद ससुराल वालों के साथ अक्सर करता था मारपीटः स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कमलेश रजवार हैदरनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. रविवार की रात उसने शराब के नशे में अपने ससुराल वालों के साथ मारपीट की थी. दामाद के डर से घर के सभी लोग भाग गए थे. इसी दौरान कमलेश रजवार की पत्नी और बेटी भी घर से चली गई थी. स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि श्रीराम रजवार का शव कमरे में ही पड़ा हुआ था.

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः इस संबंध में उंटारी रोड थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो ने बताया कि मृतक के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल दामाद को हिरासत में रखा गया है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.