ETV Bharat / state

हैदरनगर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला, हुजूर की आमद का मना जश्न

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 10:56 PM IST

पलामू के हैदरनगर में जुलूस ए मोहम्मदी (julus e Mohammadi at Haidar Nagar Palamu) निकाला गया. ईद ए मिलाद उन नबी 2022 जुलूस के संपन्न होने पर जलसा हुआ, जिसमें बच्चों ने पैगंबर मोहम्मद साहब जन्मदिन (prophet muhammad sahib birthday)पर उनके व्यक्तित्व पर अपनी राय रखी.

julus e Mohammadi at Haidar Nagar Palamu on prophet muhammad sahib birthday
हैदरनगर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला

पलामू: ईद ए मिलाद उन नबी पर रविवार को हैदरनगर क्षेत्र के सभी मदरसों से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला (julus e Mohammadi at Haidar Nagar Palamu) गया. इस जुलूस में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने उत्साह से भाग लिया. हैदरनगर के भाई बिगहा स्थित मदरसा मोहम्मदिया का जुलूस मौलाना अहमदली खान के नेतृत्व में निकाला गया. जुलूस में बच्चे युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. बच्चों के हाथ में इस्लामी परचम और तिरंगा लहरा रहे थे.

ये भी पढ़ें-खूंटी में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, गैर मुस्लिमों ने किया स्वागत

जुलूस में अकीदतमंदों ने हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा समेत कई नारे लगाए. नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया बिगू खान, समाजसेवी परवेज अहमद उर्फ टाबू ने बिस्किट, पानी और चाय की व्यवस्था की थी. जुलूस में विधायक प्रतिनिधि एनसीपी नेता सज्जू खान, अशरफ हसन, राजू खान, जफर हवारी, शहजादा खान, अंसार खान, समाजसेवी अजहर अली, नसीम अंसारी, मिस्टर खान के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जुलूस चौक बाजार, स्टेशन रोड, रेलवे गुमटी चौक होते भाई बिगहा पहुंचकर संपन्न हुआ.

वहीं मरकजी पब्लिक स्कूल बभंडी से निकाला गया जुलूस मस्जिद मोहल्ला, चौक बाजार रेलवे गुमटी चौक होते भाई बिगहा पहुंचा. यहां भाई बिगहा इमाम बारगाह के समीप जलसे का आयोजन किया गया. जलसे में बच्चों के अलावा हाफिज सलाहुद्दीन खान आदि ने पैगंबर मोहम्मद साहब के व्यक्तित्व पर अपनी बात रखी. इसके अलावा बंशी पुर, करीमंडी, इस्लामगंज, शेखपुरा, कुडुआ, सिघना समेत विभिन्न मुस्लिम गांवों से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया और मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. जुलूस के दौरान हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा, एएसआई भोला ठाकुर दल बाल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.