पलामू में इप्टा का राष्ट्रीय सम्मेलन, दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 6:21 AM IST

IPTA national conference started in Palamu

पलामू में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) का राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इससे पहले शुक्रवार को सम्मेलन के पहले पहले दिन शहर में रंग यात्रा निकाली गई, जिसमें 18 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

देखें वीडियो

पलामू: भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) का पलामू में राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो गया है. यह सम्मेलन 17 से 19 मार्च तक पलामू के मेदिनीनगर में आयोजित है. इस सम्मेलन के दूसरे दिन यानी शनिवार को छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लोक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. इससे पहले राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन झंडोत्तोलन के बाद रंग यात्रा निकाली गई. यात्रा में एकता के 18 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. रंग यात्रा पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन हॉल से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक गया. इस रंग यात्रा में विभिन्न राज्य के प्रतिनिधियों ने अपने अपने इलाके के पारंपरिक वेशभूषा का धारण किया था. राष्ट्रीय सम्मेलन में इप्टा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. शुक्रवार की शाम सूफी गायक मीर मुख्तियार अली अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि 19 मार्च को लोक कलाकार नेहा सिंह राठौर भी भाग लेंगी.

ये भी पढ़ें: पलामू में इप्टा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला धनक का समापन, 20 राज्यों से जुटे थे रंगकर्मी

इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश वेदा ने ईटीवी भारत को बताया कि राष्ट्रीय महा सम्मेलन में कई बिंदुओं पर चर्चा की जानी है और कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पर्यावरण, जेंडर के सवाल, सामाजिक न्याय, आर्थिक समानता, संप्रदायिकता को लेकर कई चर्चाएं होंगी और प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. इप्टा का राष्ट्रीय सम्मेलन में 18 राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इसे लोक महोत्सव का भी नाम दिया है. इस राष्ट्रीय सम्मेलन में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड समेत 18 राज्यों के लोग भाग ले रहे हैं.

इप्टा का राष्ट्रीय सम्मेलन प्रत्येक चार वर्षों में एक बार आयोजित होता है. कोविड-19 के कारण इप्टा का राष्ट्रीय सम्मेलन सात वर्षों के बाद आयोजित हो रहा है. राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान जिनमें कई सभाएं और चर्चाएं हो रही हैं, जबकि शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमे कई लोक कलाकार भाग ले रहे हैं. इप्टा का यह 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन है, 1985 में इप्टा की देशभर में फैली, इकाइयों का पुनर्गठन किया गया था. इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के 600 से भी अधिक डेलीगेट से भाग ले रहे है.

Last Updated :Mar 18, 2023, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.