ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर हुई अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक, कई मामलों पर की चर्चा

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 10:18 AM IST

पलामू में विधानसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक की गई. इस बैठक में निर्वाचन से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. यह बैठक पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा ने की.

अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक

पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सोमवार को अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा ने की. इस बैठक में कई मामलों की समीक्षा की गई और समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.


मनोज कुमार झा ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी का समन्वय आवश्यक है. पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे आपसी संपर्क में रहें और अराजक तत्वों को किसी भी परिस्थिति में चुनाव प्रक्रिया पर हावी नहीं होने दें.

ये भी देखें- जपला सीमेंट फैक्ट्री खुलने का सपना नहीं हुआ साकार, भरोसा दिलाकर PM भी भूल गए

आयुक्त ने अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और वाहनों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वाहनों के लिए सीमावर्ती राज्य और जिलों से सहयोग लेने की अपील की. सीमावर्ती राज्य के बॉर्डर क्षेत्र में चेकनाका लगाकर अराजक तत्वों को पकड़ने संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने और अपराधियों का दबदबा वाले क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाने की बात कही.


चुनाव बहिष्कार की सूचना पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश

  • आयुक्त ने उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर चेकनाका लगाने का निर्देश दिया है लेकिन जन सामान्य को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो, इसका भी ध्यान रखने की बातें कही है.
  • आयुक्त ने नक्सली क्षेत्रों में विशेष नजर रखने की भी बात कही.
  • मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव बहिष्कार या मतदान नहीं करने से संबंधित बातें सामने आती है तो उसपर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
  • आयुक्त ने कहा कि चुनाव के समय अराजक तत्व अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करते हैं.
  • सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सजगता के साथ समन्वय जरूरी है. शांतिपूर्ण चुनाव कराना सभी का मुख्य उद्देश्य है.

वहीं, बैठक में निर्वाचन से संबंधित अन्य मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में जिला के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, एडिशनल एसपी ऑपरेशन सोनभद्र अभय नाथ त्रिपाठी, छतीसगढ़ के बलरामपुर जिले के डीएसपी नक्सल डीके सिंह, बिहार के औरंगाबाद के डीएम राहुल आर. महिवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल आदि उपस्थित थे.

Intro:NBody:विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई.

पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में सोमवार को अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा ने की। बैठक में कई मामलों की समीक्षा की गयी और समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. पलामू प्रमंडल एवं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर व उत्तरप्रदेश के सोनभद्र तथा बिहार के औरंगाबाद एवं रोहतास जिले के जिलाधिकारियों, उपायुक्तों, आरक्षी अधीक्षकों ने भाग लिया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त ने कहा कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी का समन्वय नितांत आवश्यक है. पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे आपसी संपर्क में रहें एवं अराजक तत्वों को किसी भी परिस्थिति में चुनाव प्रक्रिया पर हावी नहीं होने दें.
आयुक्त ने अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और वाहनों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वाहनों के लिए सीमावर्ती राज्य और जिलों से सहयोग लेने की अपील की. सीमावर्ती राज्य के बॉर्डर क्षेत्र में चेकनाका लगाकर अराजक तत्वों को पकड़ने संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं अपराधियों का दबदबा वाले क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाने की बात कही. 
चुनाव बहिष्कार की सूचना पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश
उन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार एवं छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर चेकनाका लगाने का निर्देश दिया,  मगर जन सामान्य को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो, इसका भी ध्यान रखने की बातें कहीं. आयुक्त ने नक्सली क्षेत्रों में विशेष नजर रखने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव बहिष्कार या मतदान नहीं करने से संबंधित बातें सामने आती है तो उसपर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है. चुनाव के समय अराजक तत्व अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करते हैं. आयुक्त ने कहा कि सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सजगता के साथ समन्वय जरूरी है. शांतिपूर्ण चुनाव कराना सभी का मुख्य उद्देश्य है. बैठक में निर्वाचन से संबंधित अन्य मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, एडिशनल एसपी अभियान अरूण कुमार सिंह, डीएसपी एडमिन डीआईजी ऑफिस राहुल देव बड़ाईक, एसडीपीओ छतरपुर शंभू कुमार सिंह, गढ़वा उपायुक्त  हर्ष मंगला, गढ़वा एसडीपीओ बहमन तुरी, एडिशनल एसपी ऑपरेशन सोनभद्र अभय नाथ त्रिपाठी, छतीसगढ़ के बलरामपुर जिले के डीएसपी नक्सल डीके सिंह, बिहार के औरंगाबाद के डीएम राहुल आर. महिवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल आदि उपस्थित थे.Conclusion:N
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.