ETV Bharat / state

पलामू में अपराधः जन्म के बाद से ही दिव्यांग की बच्ची गायब, परिजनों पर बच्ची को जिंदा दफनाने का आरोप

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 12:36 PM IST

handicapped woman in palamu
जन्म के बाद से ही दिव्यांग की बच्ची गायब

पलामू मे दिव्यांग महिला ने तीसरी बच्ची को जन्म दिया था. इधर बच्ची जन्म के बाद से गायब है. दिव्यांग महिला के पिता ने महिला के परिवार वालों पर बच्ची को जिंदा दफनाने का आरोप लगाया है.

पलामूः सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही हैं. बेटियों को संरक्षित करने के लिए कई योजना भी चला रही है. लेकिन पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां एक दिव्यांग महिला ने बच्ची को जन्म दिया, लेकिन उसके बाद से ही उसकी नवजात बच्ची गायब है. महिला के पिता ने ससुराल वालों पर बच्ची को जिंदा तफनाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ेंःनाबालिग के यौनशोषण में युवक गिरफ्तार, शादी से इनकार पर की थी शिकायत

इस मामले में दिव्यांग महिला के पिता ने सतबरवा थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर बच्ची को दफनाने या किसी को देने की आशंका जाहिर की है. सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता ने कई आरोप लगाए हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पीड़िता से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


28 दिसंबर को बच्ची का हुआ था जन्म

मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को सतबरवा इलाके के रहने वाली दिव्यांग महिला ने एक निजी क्लीनिक में तीसरी बच्ची को जन्म दिया. दिव्यांग महिला की पहले से दो बेटियां हैं. तीसरी बच्ची जन्म लेने के बाद से ही लापता है. ग्रामीणों ने बताया कि दिव्यांग महिला ने मृत बच्ची का जन्म दिया है. यह जानकारी उनके परिजनों ने गांव वालों को दी थी. हालांकि, अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित घर गए हैं. पीड़िता के पति और मायके वालों ने परिजनों पर बच्ची को जिंदा दफनाने या बच्ची को किसी को देने का गंभीर आरोप लगाया है.

Last Updated :Jan 8, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.