ETV Bharat / state

रेलवे के निर्माणाधीन फ्रेट कॉरिडोर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, आधा दर्जन बार हो चुका है हमला

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:17 AM IST

security on freight corridor under construction
security on freight corridor under construction

रेलवे के निर्माणाधीन फ्रेट कॉरिडोर पर बढ़ाई गई सुरक्षा (security on freight corridor under construction). नक्सलियों और अपराधियों के हमले की आशंका को देखते हुए ये सुरक्षा बढ़ाई गई है. अब तक आधा दर्जन बार इस फ्रेट कॉरिडोर पर हमले हो चुके हैं.

पलामू: रेलवे के सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर सेक्शन के सोननगर से पतरातू तक निर्माणाधीन फ्रेट कॉरिडोर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है (security on freight corridor under construction). सोननगर से पतरातू तक करीब 250 किलोमीटर लंबी रेल लाइन है. इस रेलखंड पर तीसरी पटरी बिछाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: थर्ड लाइन से कैसे दो हिस्सों में बंट जाएगा पलामू टाइगर रिजर्व, जानिए मामला क्यों पहुंचा है पीएम के पास

एक हफ्ते पहले लातेहार के चंदवा में माओवादियों ने रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कर रही कंपनी पर हमला किया था. इस हमले में तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इस हमले के बाद रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लातेहार में नक्सल नक्सल गतिविधि को ध्यान में रखकर जबकि पलामू में आपराधिक गतिविधि को ध्यान में रखकर सुरक्षा बढ़ाई गई है.

पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कुछ दिनों पहले चंदवा के इलाके में दौरा कर सुरक्षा की समीक्षा की थी. डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी को सुरक्षा दी गई है और सभी बिंदुओं पर पुलिस अलर्ट है. दरअसल निर्माणाधीन रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर अब तक आधा दर्जन बार हमले हो चुके हैं. पलामू के इलाके में निर्माणाधीन कंपनी से रंगदारी के लिए सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोहों ने तीन बार हमले करवाए हैं.


यह हमले पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी हैदरनगर और मोहम्मदगंज के इलाके में हुआ है. जबकि नक्सल के द्वारा लातेहार और चंदवा के इलाके में हमले हुए हैं. कुछ महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले में संज्ञान लिया था. सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय में बड़ी बैठक हुई थी. उस दौरान कहा गया था कि निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर हमला हुआ तो संबंधित क्षेत्र के थानेदार जिम्मेदार होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.