ETV Bharat / state

हुसैनाबाद एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में मांगा सहयोग

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 1:10 PM IST

हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक(Meeting With Representatives of Political Parties) की. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा.

Help To Make Voter List Revision Successful
Help To Make Voter List Revision Successful

पलामू: हुसैनाबाद निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडलीय सभागार में मंगलवार को राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों के साथ बैठक (Meeting With Representatives of Political Parties) की. इस दौरान उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा.

ये भी पढे़ं-निर्वाचन आयोग सोसायटी में लगाएगा कैंप, बनाएगा नए मतदाता

त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में सहयोग करेंः नौ नवंबर 2022 से आठ दिसंबर 2022 तक चलाए जा रहे मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने, पता आदि त्रुटियों को शुद्ध करने, फोटो अपडेट करने आदि से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं. मतदाता सूची में योग्य व्यक्तियों का निबंधन सुनिश्चित किया गया है. जेंडर रेसियो और ईपी रेसियो में व्याप्त गैप को भी दूर करते हुए स्वच्छ, त्रुटिरहित और समावेशी मतदाता सूची का निर्माण करने में सभी की सहभागिता (Participate in Making Error Free Voter list) जरूरी है.

बीएलए की सूची उपलब्ध कराने की अपीलः उन्होंने कहा कि सहभागिता से ही मतदाता सूची शुद्ध हो पायेगा. आम नागरिकों को जागरूक करने में प्रशासन की मदद (Help Administration To Make Citizens Aware) करें. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केंद्रवार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की सूची उपलब्ध कराने की अपील की.

राजनीतिक दलों का नहीं मिल रहा अपेक्षाकृत सहयोगः उन्होंने इस बात पर घोर चिंता प्रकट की कि राजनीतिक दलों का अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध करने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. पदाधिकारी और राजनीतिक दलों के आपसी समन्वय और सहयोग से त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण कराने में बहुत मदद मिलेगी.

मतदाता भी आवेदन करने के लिए आगे आएंः अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक के माध्यम से आम नागरिकों से भी अपील की कि एक जनवरी 2023, एक अप्रैल 2023, एक जुलाई 2023 और एक अक्टूबर 2023 की अहर्ता तिथि को मतदाता बनने की योग्यता रखने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए प्रपत्र-6 में रंगीन फोटो, आयु और निवास प्रमाण पत्र के साथ अग्रिम आवेदन बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन कर सकते हैं.

घर बैठे भी ठीक करा सकते हैं अशुद्धियांः मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने, अशुद्धि को शुद्ध करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गईं हैं. ऑफलाइन व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति 6, 6 ए, बी और 7, 8 फॉर्म में आवेदन संबंधित बीएलओ, ईआरओ और एईआरओ को समर्पित कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन व्यवस्था के तहत एनभीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आवेदन समर्पित कर सकते हैं. बीएलओ के द्वारा आयोग स्तर से प्रायोजित गरुड़ ऐप के माध्यम से भी संबंधित व्यक्तियों का ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है.

बैठक में ये थे मौजूदः बैठक में सांसद और विधायक प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधि अजय प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार भारती, रामराज मेहता, विरेन्द्र कुमार राम, पूर्व मुखिया सुदेश्वर राम, अवधेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.