ETV Bharat / state

Naxalite In Palamu: हार्डकोर नक्सली बैजनाथ यादव पलामू में गिरफ्तार, माओवादियों के टॉप कमांडर के लिए वसूलता था लेवी

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 6:36 PM IST

माओवादियों के टॉप कमांडर के लिए लेवी वसूलने वाले हार्डकोर नक्सली को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने कई गहरे राज उगले हैं. जिसके बाद पुलिस छापेमारी अभियान में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-March-2023/jh-pal-03-naxal-arrest-pkg-7203481_27032023163905_2703f_1679915345_722.jpg
Naxalite Baijnath Yadav Arrested In Palamu

पलामू: पलामू पुलिस ने हार्डकोर नक्सली बैजनाथ यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली बैजनाथ यादव पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहईया का रहने वाला है. वहीं पूछताछ के क्रम में पुलिस को नक्सली बैजनाथ यादव से कई अहम जानकारी मिली है. जिसके बाद पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

ये भी पढे़ं- Palamu News: सफेदपोश नक्सली पुलिस की रडार पर, बालू और माइंस कारोबारी कर रहे उग्रवादियों की मदद

छतरपुर इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने बैजनाथ को दबोचाः दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी नक्सली बैजनाथ यादव छतरपुर अनुमंडल के इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.

कई थानों में नक्सली बैजनाथ के खिलाफ दर्ज है प्राथमिकीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ यादव पर पलामू के छतरपुर, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, पिपरा समेत कई इलाकों में एफआईआर दर्ज है. बैजनाथ यादव माओवादियों के टॉप कमांडर सह 10 लाख के ईनामी नक्सली नितेश यादव के दस्ते का सदस्य है. नितेश के अलावा संजय गोदराम, सीताराम रजवार की भी बैजनाथ मदद करता था.

माओवादी संगठनों के लिए लेवी वसूलता था बैजनाथः पुलिस की पूछताछ में नक्सली बैजनाथ यादव ने बताया कि वह माओवादियों के लिए लेवी वसूलता था. लेवी की रकम में वह अपना 10 से 15 प्रतिशत कमीशन भी काटता था. इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि बैजनाथ यादव नितेश के संपर्क में रहता है. वह लेवी वसूलने के साथ-साथ पुलिस और अभियान की जानकारी माओवादियों के टॉप कमांडर तक पहुंचाता था. वह पूरे छतरपुर अनुमंडल के इलाके में माओवादियों के लिए लेवी वसूलता था.

पूछताछ में बैजनाथ ने पुलिस को दी है अहम जानकारीः बताते चलें कि कुछ महीने पहले गिरफ्तार माओवादी प्रसाद यादव ने बैजनाथ यादव के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. जिसके बाद से पुलिस बैजनाथ की तलाश कर रही थी. बैजनाथ ने पुलिस को नितेश और कई नक्सलियों के बारे में जानकारी दी है. पुलिस बैजनाथ के मोबाइल और कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.