ETV Bharat / state

तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा, बाइक शोरूम से लौट रही थी घर

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 10:00 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 10:52 PM IST

पलामू में सड़क दुर्घटना (Girl Death In Road Accident In Palamu) ने एक परिवार की त्योहार की खुशियां मातम में बदल दीं. मेदिनीनगर में हाउसिंग कॉलोनी बाईपास रोड पर हादसे में युवती की मौत हो गई.

death in road acciden
पलामू में सड़क दुर्घटना में युवती की मौत

पलामूः एक तेज रफ्तार हाइवा ने रविवार को स्कूटी सवार लड़की को रौंद दिया. इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई (Girl Death In Road Accident In Palamu). पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. युवती बाइक शोरूम में काम करती थी और दिवाली की बिकवाली होने के बाद वापस घर लौट रही थी. दुर्घटना पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी बाईपास रोड पर हुई.

ये भी पढ़ें-पिकअप को ओवरटेक करने पर बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दो घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाउसिंग कॉलोनी की रहने वाली खुशबू कुमारी रांची रोड स्थित एक बाइक शोरूम में काम करती थी. दीपावली और धनतेरस की बिकवाली के बाद वह अपनी स्कूटी से रविवार शाम 7:30 बजे घर लौट रही थी. इसी क्रम में बाईपास रोड पर तेज रफ्तार हाइवा ने उसे टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद यवती गिर पड़ी और उस पर से हाइवा गुजर गया. हाइवा से युवती का सिर बुरी तरह कुचल गया था. इसके चलते युवती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हाइवा को रोक लिया और ड्राइवर को भी पकड़ लिया.


वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.

इधर दुर्घटना के बाद खुशबू के घर पर दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पलामू में 2022 में अब तक सड़क हादसों में 125 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मौत की सबसे अधिक वजह हाइवा ट्रैक्टर और बाइक दुर्घटना बने हैं.

Last Updated : Oct 23, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.