ETV Bharat / state

जमीन विवाद में चार वर्षीय मासूम की चाचा ने की हत्या, घर के पीछे से बरामद हुआ शव

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:14 AM IST

पलामू में जमीन विवाद में चार वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. बच्चे की हत्या का आरोप उसके चाचा पर लगा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

murder of four year old child in palamu
पलामू थाना

पलामूः सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह में जमीन विवाद में चार वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मासूम संकेत का शव उसके घर के पीछे से मंगलवार की देर रात बरामद किया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने संकेत के चचेरे चाचा दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. संकेत मंगलवार से लापता था. लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी थी. मामले में पुलिस ने चाचा को हिरासत में लिया था जिसकी निशानदेही पर शव बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी जाने का झारखंड से क्या है नाता, जानिए यहां

इससे पहले ग्रामीणों ने मामले को लेकर मंगलवार को देर रात तक रोड जाम किया था. मामले में सदर एसडीएम अजय सिंह बड़ाईक ने परिजनों को समझाया जिसके बाद रोड जाम हटाया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार

सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टा हत्या गला दबाकर की गई लग रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. दीपक ने पुलिस को बताया कि संकेत के परिजनों के साथ उसका जमीन का विवाद था. दो दिनों पहले माफी हुई थी. हालांकि पुलिस कई और पहलुओं पर भी जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेजा गया है.

प्रतिदिन बच्चे को घुमाता था दीपक

संकेत की हत्या का आरोप उसके चाचा दीपक पर लगा है. दीपक प्रतिदिन मासूम संकेत को घुमाता था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जबकि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.