ETV Bharat / state

सादे समारोह में मनाया गया नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस, आयोजन से छात्र रहे दूर

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 7:20 PM IST

सादे समारोह में मनाया गया नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस, आयोजन से छात्र रहे दूर
सत्येंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया

पलामू के मेदिनीनगर स्थित नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का 11वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सादे समारोह में मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस समारोह से छात्र दूर रहे.

पलामूः जिले के मेदिनीनगर स्थित नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का 11वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सादे समारोह में मनाया गया. यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया. करीब दो घंटे तक चले स्थापना दिवस समारोह से छात्र दूर रहे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- श्रमदान से बना माइक्रो बांध, 200 लोगों ने एक साथ मिलकर दिया सहयोग

कुर्सियां खाली रही

समारोह स्थल पर कुर्सियां खाली रहीं. स्थापना दिवस के मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया. नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी की स्थापना 17 जनवरी 2009 को हुई थी. नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी से करीब 25 कॉलेज निबंधित है और करीब 20 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर करने कोशिश हो रही है. कई नए कोर्स शुरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुलपति बनने के बाद यूनिवर्सिटी के हर काम को उन्होंने पारदर्शी करने की कोशिश की है. छोटे-मोटे समस्याओं से घबराने की जरूरत नहीं, यूनिवर्सिटी का भविष्य उज्ज्वल है.

Intro:सादे समारोह में मनाया गया नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस, स्थापना दिवस से छात्र रहे दूर

नीरज कुमार । पलामू

नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी का 11 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सादे समारोह में मनाया गया। यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया, समारोह का उदघाटन कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया। करीब दो घंटे तक चले स्थापना दिवस समारोह में छात्र दूर रहे। समारोह स्थल पर कुर्सियां खाली रही। स्थापना दिवस के मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी की स्थापना 17 जनवरी 2009 को किया था।


Body:नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी से करीब 25 कॉलेज निबंधित है और करीब 20 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर करने कोशिश हो रही हैं । कई नए कोर्स शुरू हो रहे है। उन्होंने कहा कि कुलपति बनने के बाद यूनिवर्सिटी के हर काम को उन्होंने पारदर्शी करने की कोशिश की है। छोटे मोटे समस्याओं से घबराने की जरूरत नही। यूनिवर्सिटी का भविष्य उज्ज्वल है।


Conclusion:सादे समारोह में मनाया गया नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस, स्थापना दिवस से छात्र रहे दूर

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.