ETV Bharat / state

पलामू: सदर थाने के गेट पर फायरिंग, हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 12:40 PM IST

पलामू में मेदिनीनगर के सदर थाना के मुख्य गेट पर एक अज्ञात अपराधी ने फायरिंग की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से हथियार और दो खोखा भी बरामद किया है.

firing at gate of sadar police station in palamu
मेदिनीनगर सदर थाना

पलामू: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सदर थाना के मुख्य गेट पर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. घटना सोमवार सुबह की है. घटना के बाद वहा अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से हथियार भी जब्त किए हैं. पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- कलम और कॉपी साइड कर बच्चों ने थामी साइकिल, अब कर रहे अवैध कोयले का व्यापार

दो दिनों के अंदर दो फायरिंग

फायरिंग करने वाला आरोपी सोनू सिंह हैदरनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, फायरिंग लाइसेंस वाले हथियार से की गई है. घटना को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिले में पिछले दो दिनों के भीतर दो जगहों पर फायरिंग हुई है. फायरिंग के कारणों की अब तक कोई जानकारी नहीं है और आरोपी का बड़ा राजनीतिक संपर्क भी बताया जा रहा है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.