ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 5:26 PM IST

fir-filed-against-11-people-for-electricity-theft-in-palamu
बिजली चोरी

पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बिजली चोरी करते रंगे हाथ 11 लोग पकड़े गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई. सभी के उपर जुर्माना लगाया गया, साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के अभियंताओं ने छापेमारी अभियान चलाया. अभियान में बिजली चोरी करते रंगे हाथ 11 लोग पकड़े गए, जिसके खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, साथ ही सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है.

कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बड़े बकाएदारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बड़े बकायदारों और बगैर कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वालों को कनेक्शन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी किए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- किसान कानून से न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी पर नहीं पड़ेगा असर, किसानों को होगा लाभ: वीडी राम

वहीं हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्युत कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने हैदरनगर थाना में लिखित आवेदन देकर 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जुर्माना लगाया गया है उनमें शाहमूद रजा ग्राम बल्डीहरी, जुर्माना 20 हजार, नैयर अली, ग्राम बल्डीहरी, जुर्माना 10 हजार, वसीम खान, ग्राम बल्डीहरी, जुर्माना 10 हजार, मुस्लिम अंसारी, ग्राम कोसिआरा, जुर्माना 10 हजार, दिलावर खान, ग्राम हसनपुर, जुर्माना 40 हजार, मो. जुबैद, ग्राम तारा, जुर्माना 10 हजार, इंद्रदेव राम, ग्राम कोसिआरा, जुर्माना 10 हजार, अविनाश कुमार रवि, ग्राम कबरा कलां, जुर्माना 10 हजार, हरिहर चैधरी, ग्राम कबरा कलां, जुर्माना 5 हजार, शिवशंकर शर्मा, ग्राम कबरा कलां, जुर्माना 10 हजार, हीरालाल चैधरी, ग्राम कबरा कलां, जुर्माना की राशि 10 हजार शामिल है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत हैदरनगर थाना कांड संख्या 136/2020 दर्ज कर लिया गया है, इस केस का आइओ पीएसआइ नितिन पोद्दार को बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.