ETV Bharat / state

पलामू के बेतला नेशनल पार्क में 'Monkey War', सात मिनट की लड़ाई में खूब हुई उठा-पटक

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 12:14 PM IST

Fight between monkeys in Betla National Park
पलामू के बेतला नेशनल पार्क में बंदरों की लड़ाई

बंदरों के दो गुट में जमकर लड़ाई हुई, जो लगभग सात मिनट तक चली. एक गुट द्वारा मैदान छोड़कर भागने पर ही झड़प समाप्त हुई. बंदरों की लड़ाई का यह नजारा पलामू के बेतला नेशनल पार्क में दिखा. Fight between monkeys in Betla National Park

पलामू के बेतला नेशनल पार्क में बंदरों की लड़ाई

पलामू: बेतला नेशनल पार्क में बंदरों का दो गुट आपस में भिड़ गया. इस लड़ाई में बंदर का एक बच्चा काफी देर तक फंसा रहा. जिसे एक बड़े बंदर ने पटक-पटक कर मारा. हलांकि बच्चे ने किसी तरह से जान बचाई और मौके से भाग निकला. दरअसल बेतला नेशनल पार्क करीब तीन महीने के बाद पर्यटकों के लिए खोला गया है.

ये भी पढ़ें: Palamu News: जंगल छोड़ घनी आबादी की ओर बढ़ रहे बंदरों का तांडव, जानिए क्या है वजह

भागने के बाद बंदरों की लड़ाई खत्म: बारिश के बीच बंदरों का यह गुट आपस में भिड़ा था और काफी देर तक इनकी लड़ाई चलती रही. दरअसल बेतला नेशनल पार्क के इलाके में तीन महीने में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई. बंदरों का एक गुट पार्क में खेल रहा था, इसी क्रम में दूसरे गुट से उसकी लड़ाई हो गई. यह लड़ाई 5 से 7 मिनट तक चली. जिसमें दर्जनों बंदर शामिल थे. एक गुट के भागने के बाद बंदरों की ये लड़ाई खत्म हुई.

पार्क में 10000 से भी अधिक बंदर: इस लड़ाई में पहले गुट का बंदर का बच्चा फंस गया था. जिसे दूसरे गुट के बंदर ने पटक-पटक कर मारा. बाद में ये बच्चा जान बचाकर बच निकला. बेतला नेशनल पार्क इलाके में वन्य जीवों के कई खूबसूरत नजारे निकल कर सामने आ रहे हैं. बेतला नेशनल पार्क के इलाके में 10 हजार से भी अधिक बंदर हैं. अधिकतर बंदर पार्क के कैंटीन एवं उसके आसपास के इलाके में मौजूद रहते हैं. कई बार बंदर हिंसक भी हुए हैं और आम लोगों पर भी हमला किया है. हलांकि पार्क प्रबंधन की तरफ से कई जगह बोर्ड लगाए गए हैं और बंदरों से दूर रहने की सलाह दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.