ETV Bharat / state

हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी, 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 9:07 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

अवैध बिजली इस्तेमाल को रोकने के लिए बिजली विभाग की ओर से समय समय पर छापेमारी अभियान (Electricity Department Raid in Palamu) चलाया जाता है. हाल में जिला के हुसैनाबाद व हैदरनगर थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 10 लोगों को पकड़ा और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पलामू: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के इंजीनियरों ने हुसैनाबाद व हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में विशेष छापेमारी (Electricity Department Raid in Palamu) अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 10 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पकड़ा गया. अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करने वाले सभी 10 लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना व हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: हैदरनगर के कोइरी मोहल्ला में बिजली विभाग का छापा, दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

इन 10 लोगों पर 2 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस बात की जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद थाना के पहाड़ी देवरी के विमलेश राम पर 50 हजार, देवरी कला गोला के रविंद्र कुमार चौधरी पर 50 हजार, एकौनी गांव के अवधेश कुमार मेहता पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.

इसी तरह हैदरनगर थाना क्षेत्र के मस्जिद रोड निवासी अमित कुमार सिंह पर 10 हजार, पप्पू कुमार गुप्ता पर 25 हजार, बैंक रोड के मनोरंजन प्रसाद पर 10 हजार, खरगड़ा के सिराजुद्दीन अंसारी व रिंटू पासवान पर 5-5 हजार, अरविंद कुमार पर 5 हजार, रामबचन यादव पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस अभियान में जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक इंजीनियर संजय कुमार के साथ साथ दैनिक कर्मी शामिल थे.

जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी छापेमारी जारी रहेगा और अवैध बिजली कनेक्शन का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. इसलिए प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को हैदरनगर में बिल वसूली कैंप लगाया जा रहा है. नियमित बिल और बकाया का भुगतान उपभोक्ता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी कनेक्शन धारियों को मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मीटर नहीं लगवाने या पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता मीटर नहीं लगाएंगे, उन्हे सौ यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.