यहां पर दिवाली के दौरान होता है लाखों के जुआ का खेला, कई राज्यों से जमा होते हैं लोग, पुलिस भी है तैयार

यहां पर दिवाली के दौरान होता है लाखों के जुआ का खेला, कई राज्यों से जमा होते हैं लोग, पुलिस भी है तैयार
दिवाली के दौरान पलामू जिले में लोग लाखों रुपए का जुआ खेलते हैं. यहां पर यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के लोग जमा होते हैं. वहीं पुलिस ने भी इन्हें रोकने की तैयार कर ली है. Gambling during Diwali in Palamu.
पलामू: दिवाली के दौरान लाखों रुपए का जुआ खेला जाता है. जुआ खेलने के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, यूपी समेत कई राज्यों से लोग इलाके में जमा होते हैं. छोटी दीपावली से शुरू होने वाले यह जुआ दिवाली के अगले दिन तक चलता है. मिली जानकारी के अनुसार पलामू प्रमंडल के रेहला, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, जपला के इलाके में जुआ खेलने के लिए लोग दूसरे राज्यों से पहुंचते हैं.
इन सभी जगहों पर ट्रेन और इंटर स्टेट बस की सुविधा मौजूद है. दिवाली के दौरान जुआ के खिलाफ कार्रवाई के लिए पलामू पुलिस ने एक योजना तैयार की है. इस योजना के तहत चिन्हित इलाकों में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और निगरानी को बढ़ाया है. बॉर्डर वाले इलाके में होटल समेत कई घरों पर निगरानी रखी जा रही है.
दरअसल, दिवाली के दौरान पलामू में आपराधिक घटना भी हुई है. दो दिन पहले पलामू के पांकी में जुआ खेलने के दौरान एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. दो वर्ष पहले पलामू के रेहला और हरिहरगंज कर इलाके में जुआ खेलने के विवाद में मारपीट हुई थी. हालांकि पुलिस ने कई मौकों पर छापेमारी कर जुआ खेलने और खेलाने वाले नेटवर्क को पकड़ा भी है.
मेदिनीनगर के रहने वाले रोहित नामक युवक ने बताया कि कई इलाकों में सट्टा की तरह ऑनलाइन जुआ भी खेले जाने लगे हैं. लोग ऑनलाइन ही जुआ खेल रहे हैं. दिवाली के दौरान चोरी छुपे लोग जुआ खेल रहे हैं. इधर पलामू पुलिस के अधिकारियों ने भी जुआ समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम बनाई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया जुआ खेलने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
