ETV Bharat / state

नक्सली क्षेत्रों में अधूरे विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी, नक्सलियों की टूटेगी कमर

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:59 PM IST

पलामू के नक्सली क्षेत्रों में सालों से कई सड़क और पुल का निर्माण अधूरा है, जिसे पूरा करने की पहल शुरू हो गई है. इसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है. ग्रामीणों को सड़क और पुल का निर्माण पूरा नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

development-work-started-in-naxalite-areas-in-palamu
पलामू में विकास कार्य

पलामू: जिले के अतिनक्सल प्रभावित इलाकों में आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. इसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है. नक्सल इलाके में अधूरे पुल और रोड का निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए पहल तेज कर दी है. पलामू के अतिनक्सल प्रभावित इलाके हरिहरगंज, पिपरा, हुसैनाबाद, छतरपुर, नौडीहा बाजार, मनातू, पाटन, पांकी, पांडु और पिपराटांड़ के कई इलाके में कई रोड अधूरे हैं, जबकि पुल का भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है.

देखें स्पेशल स्टोरी
ग्रामीणों को हो रही समस्यापलामू के नक्सल प्रभावित इलाके में रोड और पुल का निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है. अतिनक्सल प्रभावित इलाके दलदलिया में नदी पर पुल का निर्माण कार्य ढाई सालों से अधूरा है, जबकि मनातू चक रोड पर भी पुल का निर्माण कार्य अधूरा है, जिस कारण ग्रामीणों को बारिश के समय में आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वहीं हरिहरगंज और पांडु के इलाके में कई सड़क का निर्माण कार्य अधूरा है. ईटीवी भारत से ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में माहौल बदला है, नक्सलियों का भय कम हुआ है, लेकिन अब इलाके में तेजी से विकास कार्य होने की जरूरत है. ग्रामीणों को आज भी मुख्यालय से जुड़ने के लिए जूझना पड़ रहा है. बीमारी की हालत में अस्पताल पंहुचना मुश्किल हो जाता है.

इसे भी पढे़ं:- पलामू में लॉकडाउन के बाद अनलॉक हुई महंगाई, बाजार से ग्राहक हुए नदारद


विकसित हो रही आधारभूत संरचना
डीसी शशि रंजन ने बताया कि नक्सल हीट इलाके में आधारभूत संरचना को विकसित किया जा रहा है. कई पुल और रोड बनाए जाने की योजना है. अधूरी योजना को पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है. पलामू नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है, यहां केंद्र सरकार की विशेष सहायता से 72 से अधिक रोड और पुल बनाए जाने का प्रस्ताव है. वहीं जिले के अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इलाके में माहौल बदला है, सुरक्षित माहौल में विकास योजनाओं पर काम तेजी से हो रही है. उन्होंने कहा कि एक दशक में पलामू काफी बदल गया है, अब बाजार और हाट भी फिर से इलाके में लगने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.