ETV Bharat / state

पलामू सेंट्रल जेल के विचाराधीन कैदी की मौत, 23 दिनों से अस्पताल में था भर्ती

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 2:26 PM IST

पलामू सेंट्रल जेल के एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. कैदी अरविंद कुमार पत्नी की हत्या के मामले में 2014 से जेल में बंद था. 23 दिनों से उसकी तबीयत खराब थी. उसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में चल रहा था. मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Death of undertrial prisoner of Palamu Central Jail
कैदी की मौत

पलामू: सेंट्रल जेल के एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है. वो पिछले 23 दिनों से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के कैदी वार्ड में भर्ती था. मंगलवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी अरविंद कुमार साव चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ का रहने वाला था. अरविंद कुमार 2014 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था.

इसे भी पढे़ं: चोरी के आरोप में जेल में बंद कैदी की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने कहा- पिटाई नहीं जॉन्डिस से हुई मौत

साल 2014 में अरविंद कुमार की पत्नी की हत्या हुई थी. जिसके करीब एक सप्ताह बाद उसका शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए अरविंद कुमार को आरोपी बनाया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अरविंद कुमार काफी दिनों से बीमार था. उसे इलाज के लिए रिम्स और रिनपास भी भेजा गया था. वहां से इलाज करवाकर अरविंद पलामू लौटा था. पांच दिसंबर को तबीयत खराब होने के बाद उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज हो रहा था. जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

अरविंद दूसरी बार गया था जेल


जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार बताया कि दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी. परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन MMCH पंहुचे. पत्नी के हत्या के आरोप से पहले भी अरविंद एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका था.

Last Updated :Dec 28, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.