ETV Bharat / state

चार बच्चियों की मौत मामला: स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शुरू हुई जांच, पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:16 PM IST

पलामू में चार बच्चियों की मौत मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. डीसी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी दिया जाएगा.

Four girls died due to drowning in Palamu
Four girls died due to drowning in Palamu

पलामू: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा में आहर में डूब कर चार स्कूली बच्चियों की मौत मामले में जांच शुरू हो गई है. जांच रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने वाले स्कूल एवं संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. वहीं पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआबजा दिया जाएगा. पलामू डीसी ए दोड्डे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी. मुआवजा के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: पुराने आहर में डूबने से चार स्कूली बच्चियों की मौत, इलाके में पसरा मातम

इधर, मृतक चारों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक सभी बच्चियां पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के उलदंडा की रहने वाली है. सभी बच्चियां रामगढ़ के सरजा में संचालित नीलाम्बर पीताम्बर हाई स्कूल की छात्राएं थीं.

स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर डूब गई सभी बच्चियां: दरअसल, जिस आहार में बच्चियां डूबीं है वह नीलांबर पीताम्बर हाई स्कूल से करीब 50 मीटर की दूरी पर है. आहर के बगल से एक रास्ता गुजरता है. स्कूल से कुछ दूरी पर एक स्थानीय ग्रामीण अपना घर बनवा रहा है. घर बनवा रहे व्यक्ति ने आहार में पिछले वर्ष गड्ढा करवाया था. गड्ढा में करीब आठ फीट पानी है. इसी गड्ढे में गिरकर सभी बच्चियों की मौत हुई है.

आशंका जताई जा रही है कि सभी बच्चियां आहार के बगल के रास्ते से गुजर रही होंगी और फिसल कर गिर गई होंगी. पूरी घटना गुरुवार की है लेकिन देर शाम तक बच्चियों को वापस घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की थी. गुरुवार की देर रात सभी बच्चियों का शव बरामद किया गया. स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने पीड़ित परिवारों को पांच पांच लाख रुपये मुआबजा देने की मांग की है. पूरे मामले में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने पलामू डीसी से मुलाकात की और मुआबजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.