ETV Bharat / state

पलामू: कुएं से लापता युवक का शव बरामद, करंट लगने से बच्चे की मौत

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 5:49 PM IST

पलामू में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत की हुई है. जिला के बसना से कई दिनों से लापता युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर में बिजली का करंट लगने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

dead body recoverd and  Child dies due to electric current in palamu
पुलिस नियंत्रण कक्ष

पलामू: नावा बाजार थाना क्षेत्र के बसना से लापता युवक की शव बरामद हुआ है. मृतक टीभू भुइयां तीन दिन से लापता था. मृतक तीन दिन पहले गांव के कुछ युवकों के साथ रोड पर खड़ा था. अचानक किसी गाड़ी को देखकर सभी युवक भागने लगे. उसी दिन से युवक गायब था.

रविवार की दोपहर बाद ग्रामीणों देखा कि गांव के एक कुएं में एक युवक है. मृतक की पहचान टीभू भुइयां के रूप में हुई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को आशंका है कि हत्या के बाद शव कुएं में फेंका गया था.

इसे भी पढ़ें- बोकारोः दो दिन से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बिजली के करंट से बच्चे की मौत

मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर में बिजली का करंट लगने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक प्रिंस कुमार अपने नाना के घर में रहता था. खेलने के दौरान वो बिजली के तार के संपर्क में आया जिसके बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. 2018 में मृतक की मां ने आत्महत्या कर ली थी उसके बाद से वह अपने नाना के घर में रह रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.