ETV Bharat / state

दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, घटना से परिवार में मातम

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:28 PM IST

पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के बेलाई गांव में दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

dead Body of missing youth found in Palamu
दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के ललगड़ा पंचायत के बेलाई गांव में दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया था. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग के जयनगर में एकसाथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, सिलीगुड़ी में सड़क हादसे में हुई थी मौत

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, बेलाई के श्रवण कुमार दो दिन पहले घर से कुछ काम के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. रविवार को ग्रामीणों ने देखा कि जंगल में एक शव पड़ा हुआ है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.


मुखिया के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम पंचायत के मुखिया के घर में रविवार को आग लग गई. इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. मुखिया सोना कुंअर के बेटे की शादी मई महीने में होने वाली थी. शादी के लिए रखे गए सभी सामान जलकर खाक हो गए. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. मुखिया के बयान के बाद पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. आग से घर में रखे तीस हजार रुपये समेत पांच लाख की संपत्ति जल गई है.

ये भी पढ़ें-डॉक्टरों की संवेदनहीनता से गई मासूम की जान


डीडीसी ने विकास योजनाओं की समीक्षा की

पलामू के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने रविवार को मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी ने 2014- 15 और 2018-19 में लंबित मनरेगा की योजनाओं को एक सप्ताह में पूरा करने का आदेश दिया है. बैठक में आवास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.