ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने फिक्स डिपॉजिट में लगाई सेंध, एफडी के नाम पर लिया लोन और फिर खाते से उड़ा लिए रुपए

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 3:44 PM IST

पलामू में साइबर अपराधियों ने एक महिला के फिक्स डिपॉजिट में सेंधमारी की. एफडी के नाम पर बैंक से लोन लिया और फिर बाद में खाते से रुपए उड़ा लिए. जब टेन्योर पूरा हुआ और महिला दोबारा एफडी के लिए बैंक पहुंची, तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.

cyber crime in palamu
पलामू में साइबर अपराध

पलामू: अगर आपने अपनी कमाई को बचाकर बैंक में फिक्स डिपॉजिट किया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंकों में रखा आपका फिक्स डिपॉजिट अब साइबर अपराधियों के निशाने पर है. पलामू में इस तरह का एक मामला सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने एक महिला के फिक्स डिपॉजिट में सेंध लगा दी.

यह भी पढ़ें: बेटी ने साइबर अपराधियों की तोड़ दी थी कमर, अब ठगों ने पिता को ही लगा दिया लाखों का चूना

पहले लोन लिया और एफडी तोड़कर निकाल ली सारी रकम

साइबर अपराधियों ने न सिर्फ महिला के फिक्स डिपॉजिट में सेंध लगाई बल्कि एफडी के नाम पर लोन भी लिया. लोन लेने के बाद साइबर अपराधियों ने फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर सारी रकम निकाल ली. ये मामला पलामू के मेदिनीनगर को दो नंबर टाउन का है. पीड़ित बबीता देवी ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है.

दोबारा एफडी करने पहुंची महिला तब हुआ खुलासा

बबीता ने पलामू के पंजाब नेशनल बैंक में एक-एक लाख रुपए की तीन अलग-अलग फिक्स डिपॉजिट किया था. तीनों फिक्स डिपॉजिट मई 2021 में पूरा हुआ था. बबीता जुलाई के अंतिम सप्ताह में जब पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंची तो पता चला कि उनके एफडी के नाम पर किसी ने लोन लिया है और बाद में एफडी को तोड़कर अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर किये गए हैं. बबीता अपनी बेटियों के नाम पर रकम को फिर से फिक्स करना चाहती थी. फिलहाल बबीता ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है और पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है. साइबर थाना पुलिस बैंक अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ करेगी.

फर्जी कॉल या मैसेज से रहें सावधान

साइबर अपराधी इन दिनों ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कई लोगों को बैंक के नाम पर फर्जी कॉल आते हैं. एटीएम या खाता ब्लॉक करने की बात कहकर साइबर अपराधी लोगों से ओटीपी ले लेते हैं और खाते से पूरा पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं. अगर आपके पास भी इस तरह के कॉल या मैसेज आए तो इसका रिप्लाई न दें. जरा सी चूक से आपका खाता खाली हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.