ETV Bharat / state

ध्वस्त होगा टॉप 10 अपराधियों का आर्थिक साम्राज्य, जमानतदारों और करीबियों की संपत्ति का होगा आकलन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 3:45 PM IST

पलामू जोन के टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर ली है. इन सभी टॉप अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य पर पुलिस की नजर है. जिसे ध्वस्त करने की तैयारी चल रही है.

top 10 criminals of Palamu
medininagar police station

अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने की पुलिस ने तैयार की योजना

पलामू: झारखंड में अपराधियों के खिलाफ नए सिरे से नकेल की कार्रवाई चल रही है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. इसी कड़ी में अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य को भी ध्वस्त करने की योजना तैयार की गयी है. शुरुआत में पलामू जोन के टॉप 10 अपराधियों को चिन्हित किया गया है. उनसे जुड़े हुए 200 से अधिक लोगों की सूची भी तैयार की गई है. पुलिस ने इन 10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है.

यह भी पढ़ें: पलामू पुलिस का अहम खुलासाः नक्सली कमांडर जमानत के लिए कर रहे महिलाओं का इस्तेमाल

पलामू, गढ़वा और लातेहार में टास्क फोर्स का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. जबकि इस टीम में दो इंस्पेक्टर और आधा दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. पलामू जोन में पुलिस ने डब्लू सिंह, अमन साहू, अमन श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, छोटा डब्लू सिंह, विकास दुबे, छोटू रंगसाज, राजू तिर्की, खुस्तर अंसारी, हरि तिवारी को चिन्हित किया है. पुलिस इनसे जुड़े हुए जमानतदारों और करीबियों पर नजर रखे हुए हैं.

आपराधिक गिरोहों के मनी ट्रेल का भी होगा आकलन: पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि बदलते वक्त के साथ पुलिस के अनुसंधान का तरीका भी बदला है. पुलिस तकनीकी रूप से मजबूत हो गई है और उसी तरह से अनुसंधान कर रही है. पलामू प्रमंडल में सक्रिय अपराधी गिरोह के मनी ट्रेल का भी आकलन किया जाना है.

उन्होंने बताया कि शुरुआत में आपराधिक गिरोह से जुड़े लोगों के जमानतदारों का सत्यापन किया जा रहा है. इसके साथ पुलिस ने गिरोह से जुड़े हुए करीबियों की भी सूची तैयार की है. इसी सूची के आधार पर आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए लोगों की संपत्ति का आकलन किया जाएगा. आखिर उनके पास मौजूद संपत्ति कहां से आई और उन्होंने इसे कैसे अर्जित किया है. इस अनुसंधान में पुलिस कई तकनीक का सहारा लेगी. वैसे लोग जो अपराधियों के मनी ट्रेल में शामिल हैं, उनके बैंक खातों की भी जांच की जाएगी.

कई कारोबार में अपराधियों की भूमिका पर पुलिस की नजर: पलामू, गढ़वा और लातेहार में पुलिस ने करीब 210 अपराध कर्मियों को चिन्हित किया है. पुलिस ने जमीन, बालू और कोयला के कारोबार में अपराधियों की भूमिका की भी जांच शुरू की है. पुलिस जमीन, बालू और कोयला के कारोबार से जुड़े हुए लोगों के भी आपराधिक पृष्ठभूमि की कड़ी की तलाश कर रही है. आपराधिक तत्वों का सहयोग करने वालों के खिलाफ भी निगरानी रखी जा रही है. लातेहार में कोयला, पलामू में बालू और जमीन, गढ़वा में बालू और जमीन पर पुलिस की खास नजर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.