ETV Bharat / state

Crime News Palamu: पलामू में नकली नोट के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल के मालदा से पलामू पहुंच रही नकली नोटों की खेप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 2:22 PM IST

पलामू में नकली नोट की तस्करी का खुलासा हुआ है. पलामू पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी मामले में चार तस्करों को धर दबोचा है. तस्करों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-September-2023/jh-pal-02-nakli-note-pkg-7203481_03092023132819_0309f_1693727899_969.jpg
Four Smugglers Arrested With Fake Currency

पलामूः पश्चिम बंगाल के मालदा से पलामू में नकली नोटों की खेप पहुंच रही है. पलामू पुलिस ने नकली नोट के चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार तस्करों ने पलामू पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. जिसके बाद पुलिस आगे को कार्रवाई में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से हुई है.

ये भी पढ़ें-Palamu News: माओवादियों के टॉप कमांडर के पास जा रहा था लेवी का पैसा, पुलिस ने किया जब्त, दो माओवादी गिरफ्तार

मेदिनीनगर में छापेमारी कर तस्करों को दबोचा गयाः दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में नकली नोटों के तस्कर सक्रिय हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की और चार तस्करों को धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर विमलेश कुमार और संदीप कुमार पलामू के मोहम्मदगंज निवासी हैं, जबकि राजू रंजन उर्फ मुकेश दुबे टाउन थाना क्षेत्र के कान्दू मोहल्ला, रामनरेश सिंह टाउन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 500 रुपए का 58 पीस नकली नोट बरामद किया है. नोट बरामद करने के बाद पुलिस ने सबसे पहले नोट की जांच एक राष्ट्रीयकृत बैंक से करायी थी. जिसमें नकली नोट की पुष्टि हुई. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने चार मोबाइल भी जब्त किया है. जब्त मोबाइल में नकली नोट की तस्करी से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली है.

पलामू के बाजार में खपाए जा रहे थे नकली नोटः गिरफ्तार तस्कर राजू रंजन पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है. इस संबंध में टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया तस्करों ने पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट लाया था. जिसको स्थानीय बाजार में खपाने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नकली नोट को बरामद किया है और चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी अभियान में टीओपी-1 के प्रभारी रेवा शंकर राणा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.