ETV Bharat / state

वीडियो कॉल पर सोने के बिस्कुट का लालच, फिर आपराधिक गिरोह देता था लूट की घटना को अंजाम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 2:25 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/09-December-2023/jh-pal-01-giroh-pkg-7203481_09122023122716_0912f_1702105036_36.jpg
Criminal Used To Lure Gold Biscuits On Video Call

loot by luring gold biscuits over video call In Palamu.पलामू पुलिस ने सोने के बिस्कुट का लालच देकर लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को दबोचा है. अपराधियों के पास से नकली सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी भी मिली है.

पलामूः पुलिस ने ऐसे आपराधिक गिरोह का खुलासा किया है जो वीडियो कॉल पर सोने के बिस्कुट का लालच देते थे और जब लोग अपराधी के झांसे में आकर सोने का बिस्कुट खरीदने के लिए तैयार हो जाते थे तो गिरोह के अपराधी उन्हें लूट लेते थे. लोगों को जिस सोना का लालच दिया जाता है, वह नकली होता था. साथ ही यह आपराधिक गिरोह खुद से हथियार भी तैयार करता था. जिसका इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता था. इस आपराधिक गिरोह का नेटवर्क झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है.

पुलिस ने सूचना पर तीन अपराधियों को दबोचा थाः दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू के इलाके में एक गिरोह नकली सोना का लालच देकर लोगों को वीडियो कॉल कर रहा है और लूट की घटना को अंजाम दे रहा है. इस सूचना पर पलामू पुलिस में एक टीम का गठन किया था और अभियान शुरू किया था. अभियान और गोपनीय सूचना के आधार पर पलामू पुलिस ने तीन बाइक सवारों को गिरफ्तार किया था.

अपराधियों के पास से बरामद किए गए थे नकली सोने के बिस्कुटः बाइक सवार युवकों की तलाशी के दौरान पुलिस ने नकली सोने के दो बिस्कुट, तीन देसी हथियार और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है. जिसमें गिरफ्तार पिंटू कुमार उर्फ टार्जन हुसैनाबाद, गुड्डू भुइयां और राजा चंद्रवंशी पलामू के चैनपुर का निवासी है.

पलामू एसपी ने दी जानकारीः इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह गिरोह वीडियो कॉल पर सोना बेचने का झांसा देकर लूट की घटना को अंजाम देता है. यह गिरोह खुद से हथियार भी तैयार करता था. गिरोह से जुड़े हुए कई खुलासे होंगे, गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है.

गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिसः पलामू पुलिस को गिरोह से जुड़े हुए अन्य अपराधियों की तलाश है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इस अभियान में एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार, एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह, समिति पुलिस अधिकारी शामिल थे. आपराधिक गिरोह के सदस्यों पर पलामू के विभिन्न थानों में पहले से एफआईआर दर्ज है.

ये भी पढ़ें-

पलामू में अवैध हथियार और नकली सोना की तस्करी का भंडाफोड़ः तीन अपराधी गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क का खुलासा

पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन को रौंदने की कोशिश, एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल

रोड निर्माण में गड़बड़ी करने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, पलामू एसीबी ने छापेमारी कर रांची में पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.