ETV Bharat / state

BJP Worker Murder Case: कांग्रेस विधायक के सुरक्षाकर्मी से पूछताछ

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 9:46 PM IST

पलामू पुलिस (Palamu Police) ने भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड में बड़कागांव से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) की सुरक्षा में तैनात जवान से पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि विधायक की सुरक्षा में तैनात जवान के कहने पर ही रवि रंजन गुप्ता ने पांकी में अपराधियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था की थी.

BJP worker murder case Interrogation of jawan posted in the security of Congress MLA
भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड में कांग्रेस विधायक के सुरक्षा में तैनात जवान से हुई पूछताछ

पलामूः जिले के पांकी थाना (Panki Police Station) क्षेत्र में 5 जुलाई को गोली मारकर भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) जितेंद्र कुमार मेहता उर्फ जीतू की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में पलामू पुलिस (Palamu Police) ने हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस विधायक की सुरक्षा में तैनात जवान से पूछताछ की है, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछतात में कुछ तथ्य मिले हैं, जिसपर काम किया जा रहा है. शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंःJharkhand Crime: सरेआम बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, पांकी बाजार बंद का ऐलान

पुलिस को जांच में पता चला है कि हत्याकांड को दो अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया और दोनों अरधारियों को पलामू के ही रवि रंजन गुप्ता ने होटम में कमरा उपलब्ध करावा था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि रवि रंजन गुप्ता का संबंध बड़कागांव विद्यायक की सुरक्षा में तैनात विजय यादव से है और विजय यादव के कहने पर ही रवि रंजन गुप्ता ने पांकी के एक होटल में अपराधियों के लिए रूम की व्यवस्था की थी.


रामगढ़ गई थी पुलिस की टीम

पलामू पुलिस की एक टीम बड़कागांव विधायक की सुरक्षा में तैनात विजय यादव से पूछताछ के लिए रामगढ़ गई थी. पांकी थाने की पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. इसमें विधायक की सुरक्षा में तैनात जवान से भी पूछताछ की है. अब आगे अनुसंधान की जा रही है.


वन कर्मी बनकर रुके थे अपराधी

दोनों अपराधी पांकी के होटल में वन कर्मी बनकर ठहरे थे. पांकी में दो दिन रुके और हत्या की योजना बनाई. इसके बाद जितेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ जीतू की हत्या की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी जिस होटल में ठहरे थे, उस होटल के पास अपराधियों की पहचान से संबंधित कागजात दिए गए थे.

Last Updated :Jul 13, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.