ETV Bharat / state

पलामू: शादी का झांसा देकर नाबालिग को लेकर फरार हुआ छत्तीसगढ़ का युवक, मामला दर्ज

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 11:43 AM IST

पलामू में शादी की झांसा देकर छतीसगढ़ के रहने वाला युवक एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया है. मामले में नाबालिग के परिजनों ने छतीसगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.

Complaint filed against love affair case  in Palamu
छत्तरपुर थाना

पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र से छत्तीसगढ़ का रहना वाला एक युवक शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को अपने साथ भगाकर ले गया. इस सबंध में लड़की की मां ने घटना के दो दिन बाद छत्तरपुर थाना में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया है.

ये भी पढ़ें- गुजरात नगर निकाय चुनाव : 142 कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

जल्द कार्रवाई का मांग
छत्तरपुर थाने में दर्ज मामले के अनुसार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी छत्तरपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव में मौसा के घर छठ पर्व के समय से ही रह रही थी. आरोप है कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला युवक अपने दो सहयोगी के साथ 16 जनवरी को रात करीब 10 बजे कार में लड़की को बहला-फुसलाकर और शादी का झांसा देकर अपने साथ बिठाया और अपने साथ भगाकर ले गया. इस सबंध में महिला ने लड़की की लापता होने की सूचना थाना में दी है. महिला ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तार करने की मांग की है. छत्तरपुर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर नाबालिग लड़की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.