पलामू: हैदरनगर क्षेत्र में बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, लगा 1.8 लाख का जुर्माना

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:21 AM IST

electricity theft in palamu haidar naga
electricity theft in palamu haidar naga ()

पलामू के हैदरनगर क्षेत्र में बिजली चोरी के (Electricity theft in palamu) आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा इन पर 1.8 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने बुधवार को देर शाम तक बिजली चोरों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया(Electricity theft in palamu). इस दौरान 12 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और जुर्माना लगाया गया है.

पलामू के हैदर नगर इलाके में बिजली चोरी करने वाले 12 लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा इनसे एक लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस अभियान में उनके अलावा सहायक अभियंता संजय कुमार, जितेंद्र ठाकुर और मनोज कुमार शामिल थे. इस मामले में प्रदीप कुमार ने कहा कि आगे भी छापेमारी का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने बिजली का वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला ने कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.