ETV Bharat / state

पलामू: JJMP के खिलाफ अभियान, पुलिस ने नक्सल सामग्री किया जब्त

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:30 PM IST

पलामू में नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान शुरू किए जाने की बात कही गई है. इसके तहत पुलिस ने छापेमारी भी की, जिसमें पुलिस ने कई नक्सली सामग्री बरामद की है.

campaign against naxalite organization started in palamu
JJMP के खिलाफ अभियान

पलामू: रामगढ़ और चैनपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन JJMP के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. अभियान के क्रम में पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के उलमान के जंगल मे छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस को कई नक्सल सामग्री मिली है.

JJMP के खिलाफ बड़ा अभियान
पुलिस को आने की भनक मिलने के बाद JJMP के नक्सली फरार हो गए थे. मौके से पुलिस ने बैग, नक्सलियों का मोबाइल समेत कई सामग्री जब्त किया. SDPO संदीप कुमार गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त सामग्री की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-धनबाद: कुमारधुबी ओपी में मुखिया ने दिखाई दबंगई, एसआई से की मारपीट


ग्रामीणों के साथ मारपीट
बुधवार की रात JJMP के सदस्यों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र में कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी. मारपीट के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि JJMP के कमांडर महेश भूइयां और सुंदर का दस्ता इलाके में घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में सर्च अभियान शुरू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.