ETV Bharat / state

पलामूः गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्कर ने किया खुलासा, बिहार के डिहरी-बक्सर से जुड़े तार

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 3:17 PM IST

पलामू में गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्कर ने कई खुलासे किए हैं. बीते दिन पलामू से गिरफ्तार हुए ब्राउन शुगर के स्मगलर ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. गिरफ्तार अपराधी का नेटवर्क बिहार के बिहार के डिहरी और बक्सर तक फैला हुआ है.

Brown sugar smuggler arrested in Palamu made many Revealed
Brown sugar smuggler arrested in Palamu made many Revealed

पलामू: ड्रग्स स्मगलर इन दिनों छोटे कारोबारियों को निशाने पर ले रहे हैं. ऐसा कर स्मगलर नशीले पदार्थों के कारोबार से 10 गुणा अधिक रुपए कमा रहे हैं. इसका खुलासा पलामू पुलिस के गिरफ्त में आए एक स्मगलर ने किया है.

एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने टिंकू कुरैशी नाम के स्मगलर को गिरफ्तार किया था. टिंकू कुरैशी के पास से लाखों का ब्राउन शुगर भी पुलिस ने बरामद किए थे. 24 जुलाई को टिंकू कुरैशी पलामू पुलिस के हत्थे चढ़ा था. एसडीपीओ के अनुसार स्मगलर का नेटवर्क बिहार के डिहरी और बक्सर तक फैला हुआ है.

बीड़ी में मिलाकर पिलाया जाता था ब्राउन शुगर
स्मगलर बीड़ी में ब्राउन शुगर को मिलाकर अपने ग्राहकों को पिलाते थे. टिंकू कुरैशी अपने घर के छोटे कमरे में ग्राहकों को ले जाता था और वहीं उन्हें ब्राउन शुगर देता था. एक बीड़ी की कीमत 200 रुपए से एक हजार रुपए तक की थी. कारोबारी बच्चों के टॉफी में इस्तेमाल होने वाले बॉल में रखकर ब्राउन शुगर की तस्करी किया करता था. एसडीपीओ के अनुसार पुलिस को कई नाम मिले हैं जिस पर कार्रवाई की जा रही है. स्मगलर 10 गुणा अधिक तक पैसे कमा रहे थे.

ये भी पढ़ें- जिंदगी से है प्यार तो न करें हेलमेट को इनकार, जानिए इसके फायदे और कानूनी पहलू

छोटे कारोबारियों को बरगलाता है नेटवर्क

ब्राउन शुगर के कारोबारी ठेला, गुमटी, दुकानदार को बरगलाते हैं. नेटवर्क ऐसे लोगों की तलाश करता है जो शराब पीता हो, शराब पीनेवालों को स्मगलर समझाता है कि शराब पीने से दुर्गंध आती है, जबकि ड्रग्स लेने से नहीं. इसके साथ ही उन्हें यह भरोसा दिलाया जाता है कि ड्रग्स में अधिक नशा है. यही सब बातें बोलकर स्मगलर ग्राहक को निशाने पर लेते हैं और ब्राउन शुगर का कारोबार करता है.

पलामू: ड्रग्स स्मगलर इन दिनों छोटे कारोबारियों को निशाने पर ले रहे हैं. ऐसा कर स्मगलर नशीले पदार्थों के कारोबार से 10 गुणा अधिक रुपए कमा रहे हैं. इसका खुलासा पलामू पुलिस के गिरफ्त में आए एक स्मगलर ने किया है.

एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने टिंकू कुरैशी नाम के स्मगलर को गिरफ्तार किया था. टिंकू कुरैशी के पास से लाखों का ब्राउन शुगर भी पुलिस ने बरामद किए थे. 24 जुलाई को टिंकू कुरैशी पलामू पुलिस के हत्थे चढ़ा था. एसडीपीओ के अनुसार स्मगलर का नेटवर्क बिहार के डिहरी और बक्सर तक फैला हुआ है.

बीड़ी में मिलाकर पिलाया जाता था ब्राउन शुगर
स्मगलर बीड़ी में ब्राउन शुगर को मिलाकर अपने ग्राहकों को पिलाते थे. टिंकू कुरैशी अपने घर के छोटे कमरे में ग्राहकों को ले जाता था और वहीं उन्हें ब्राउन शुगर देता था. एक बीड़ी की कीमत 200 रुपए से एक हजार रुपए तक की थी. कारोबारी बच्चों के टॉफी में इस्तेमाल होने वाले बॉल में रखकर ब्राउन शुगर की तस्करी किया करता था. एसडीपीओ के अनुसार पुलिस को कई नाम मिले हैं जिस पर कार्रवाई की जा रही है. स्मगलर 10 गुणा अधिक तक पैसे कमा रहे थे.

ये भी पढ़ें- जिंदगी से है प्यार तो न करें हेलमेट को इनकार, जानिए इसके फायदे और कानूनी पहलू

छोटे कारोबारियों को बरगलाता है नेटवर्क

ब्राउन शुगर के कारोबारी ठेला, गुमटी, दुकानदार को बरगलाते हैं. नेटवर्क ऐसे लोगों की तलाश करता है जो शराब पीता हो, शराब पीनेवालों को स्मगलर समझाता है कि शराब पीने से दुर्गंध आती है, जबकि ड्रग्स लेने से नहीं. इसके साथ ही उन्हें यह भरोसा दिलाया जाता है कि ड्रग्स में अधिक नशा है. यही सब बातें बोलकर स्मगलर ग्राहक को निशाने पर लेते हैं और ब्राउन शुगर का कारोबार करता है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 3:17 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.