ETV Bharat / state

झारखंड में संवैधानिक संकट जैसी स्थिति, किसी को सीएम बनाना लोकतंत्र का मजाकः बाबूलाल मरांडी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 8:39 PM IST

Babulal Marandi in Palamu. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पलामू में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में है संवैधानिक संकट है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार से किसी को सीएम बनाना लोकतंत्र का मजाक है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-January-2024/jh-pal-05-samwaudhanik-sankat-pkg-7203481_05012024183542_0501f_1704459942_911.jpg
Babulal Marandi In Palamu

पलामू में कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी.

पलामूः सोरेन परिवार से किसी को सीएम बनाना लोकतंत्र के साथ मजाक है. विधानसभा का कार्यकाल एक वर्ष से भी कम बचा है, ऐसे में किसी भी सीट पर चुनाव संभव नहीं है. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पलामू में कही हैं.

राज्य में संवैधानिक संकटः बाबूलाल ने कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट है. जो व्यक्ति विधायक नहीं है, उसे मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो यह संवैधानिक संकट होगा. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब हालातों को देखते उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखा है और स्थिति से अवगत कराया है. बाबूलाल मरांडी पलामू में एक दिवसीय दौरा पर थे.

बाबूलाल ने आलोक चौरसिया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कियाः बाबूलाल ने पलामू के मराठी चैनपुर थाना क्षेत्र के लोकेया में आयोजित आलोक चौरसिया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक आलोक चौरसिया समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे. इस इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कई बिंदुओं पर सवाल उठाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की सरकार गरीबों का राशन खा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने राज्य में गिरती कानून- व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है.

लेस्लीगंज में भारत संकल्प यात्राःअनिल चौरसिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने किया है. इस फुटबाल टूर्नामेंट में कई राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इससे पहले बाबूलाल मरांडी पलामू के पांकी के लेस्लीगंज में भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया. भारत संकल्प यात्रा में पांकी के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता समेत कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को भागना नहीं चाहिए, संशय को दूर करना चाहिएः डॉ शशिभूषण मेहता

विधायक कमलेश सिंह ने सदन में उठाया हुसैनाबाद डिग्री कॉलेज के भवन का मुद्दा, स्थानांतरण नहीं होने के कारण नहीं शुरू हो सकी है पढ़ाई

नौकरी स्थायीकरण के नाम पर युवाओं को ठगा गया, राज्य में है संवैधानिक संकटः अमर बाउरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.