ETV Bharat / state

Flirting in Palamu: 13 वर्ष की बच्ची और उसकी भाभी के साथ छेड़खानी, आरोपी मकान मालिक गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 4:14 PM IST

पलामू में 13 वर्षीय बच्ची और उसकी भाभी के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.

Attempt to molest girl child in Palamu
पलामू मे बच्ची के साथ छेड़खानी का प्रयास

पलामूः जिले में 13 वर्षीय बच्ची और उसकी भाभी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी का आरोप मकान मालिक पर लगा है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल एक्शन में आई और आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के साथ आईपीसी की अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: छेड़खानी के आरोप में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा

मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में पीड़िता अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते है. पीड़ित बच्ची और उसकी भाभी घर में अकेले थी तो मकान मालिक पहुंचा और छेड़खानी करने लगा. बताया जा रहा है कि पीड़िता और उसकी भाभी घर में सोई हुई थी. इसी दौरान आरोपी मकान मालिक राजू राम पहुंचा और बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा. बच्ची ने चिल्लाने लगी तो भाभी पहुंची तो उसके साथ ही छेड़खानी करना शुरू कर दिया.

बच्ची और उसकी भाभी मकान मलिक की हरकत से परेशान होकर चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी राजू राम ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. मिली जानकारी के अनुसार राजू राम ठेला लगाता है और चाट चौमिंग बेचता है. दो दिनों पहले ही पीड़िता के परिवार राजू के घर मे किराए पर रहना शुरू किया था.

टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी शराब की नशे में छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित बच्ची के बयान पर पॉस्को के साथ साथ अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.