ETV Bharat / state

पलामू में IPS के बॉडीगार्ड को कुचलने की कोशिश, गाड़ी में बैठे थे बीजेपी और आजसू के नेता

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 1:39 PM IST

पलामू में IPS के बॉडीगार्ड को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई है. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी को जब्त करने के साथ साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

IPS Bodyguard in Palamu
पलामू में IPS बॉडीगार्ड को वाहन से कुचलने की कोशिश

पलामूः जिले के सदर एसडीपीओ के पद पर कार्यरत आईपीएस के. विजय शंकर के बॉडीगार्ड को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की गई है. हालांकि, इस घटना में बॉडीगार्ड बाल-बाल बच गए हैं. वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त करने के साथ साथ एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

यह भी पढ़ेंःपलामू में अपराधियों और उसके समर्थकों की तैयार होगी जन्म कुंडली, जिले में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय

बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से आईपीएस को कुचलने का प्रयास किया गया, उस गाड़ी पर आजसू पार्टी का झंडा लगा था. इसके साथ ही गाड़ी के भीतर लातेहार बीजेपी मंडल के अध्यक्ष प्रमोद साव और आजसू नेता अमित पांडेय के साथ-साथ लातेहार जिला ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में कार्यरत क्लर्क मोंटी कमल बैठा था. इसमें क्लर्क मोंटी कमल गिरफ्तार हो चुका है और आजसू और बीजेपी नेता फरार हैं.

टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज

आईपीएस के. विजय शंकर सदर एसडीपीओ के पद पर तैनात हैं. हाल के दिनों में इन्होंने बड़े आपराधिक गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया है. एसडीपीओ के. विजय शंकर ने बताया कि कुछ हथियार तस्कर लातेहार जिला से पलामू की ओर आने वाले हैं. इसकी सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर सतबरवा के इलाके में कैंप कर रहे थे. इसी दौरान एक काले रंग का स्कॉर्पियो तेज गति से गुजरा. उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो का पीछा करना शुरू किया और हवाई अड्डे के समीप रोकने का प्रयास किया. लेकिन स्कार्पियो सवार ने बॉडीगार्ड को रौंदने का प्रयास किया और फिर भाग गया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर मेदिनीनगर टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.