ACB ने घूस लेते पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार, पीएम आवास योजना के लिए मांगी थी रिश्वत

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:09 PM IST

ACB arrested Panchayat Secretary for taking bribe
ACB arrested Panchayat Secretary for taking bribe ()

पलामू में एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार प्रधानमंत्री आवास के लिए पांच हजार की घूस मांग रहे थे.

पलामू: एसीबी की टीम ने पलामू में घूस लेने के आरोप में पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंचायत सचिव से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह पलामू के मनातू प्रखंड के मझौली पंचायत में तैनात थे. जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव ब्रह्मदेव माली नाम के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से पांच हजार रुपए घूस ले रहे थे, इसी क्रम में एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में ACB ने रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, डायरी के लिए मांग रहा था 50 हजार

जानकारी के अनुसार, ब्रह्मदेव माली को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था. आवास योजना के पहली किस्त की राशि भी उसे भुगतान कर दी गई थी. दूसरी किस्त की राशि के लिए पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह घूस मांग रहा था. पूरे मामले में ब्रह्मदेव माली ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की थी. मंगलवार को एसीबी की टीम ने मनातू प्रखंड के मझौली पंचायत कार्यालय में घूस लेते हुए पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. मिथिलेश कुमार सिंह मूल रूप से पलामू के हुसैनाबाद के रहने वाले हैं और पिछले कुछ वर्षों से मनातू के मझौली पंचायत में तैनात थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.