ETV Bharat / state

पलामू में अवैध बालू लदा 3 ट्रैक्टर जब्त, खनन विभाग को पुलिस ने दी सूचना

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:05 PM IST

पलामू के हैदरनगर से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किया है. अवैध बालू लदे जब्त ट्रैक्टरों के संबंध में थाना प्रभारी ने अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी है.

3 tractors loaded with illegal sand seized in palamu
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर

पलामूः जिला के हैदरनगर-पंसा पथ स्थित पंसा पेट्रोल पंप के पास से हैदरनगर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने रविवार को अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया. जब्त सभी ट्रैक्टर को हैदरनगर थाना परिसर में रखा गया है. जब्त तीन महिंद्रा ट्रैक्टर में से एक का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01.8137 है. जबकि दो ट्रैक्टरों का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है.

ये भी पढ़ें- जज्बे को सलामः कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करा रहे स्वास्थ्यकर्मी, एक भी बच्चा नहीं हुआ संक्रमित

थाना प्रभारी ने दी सूचना

अवैध बालू लदे जब्त ट्रैक्टरों के संबंध में थाना प्रभारी ने अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी है. हैदरनगर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पंसा कोयला नदी घाट से अवैध खनन किए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. नदी से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन करना गैर कानूनी है लेकिन बालू माफिया के कोयला नदी के विभिन्न घाटों से धड़ल्ले से अवैध उतखनन कर बालू की अवैध ढुलाई कर रहे थे.

अवैध खनन रोकने के लिए की छापामारी

अवैध खनन रोकने के लिए आगे भी छापामारी अभियान चलाया जाएगा. ग्रामीणों के मुताबिक हैदरनगर थाना व मोहमदगंज के पंसा, सोनबरसा घाट से बालू का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. बालू माफिया रात दिन नदी से ट्रैक्टर लगाकर बालू की चोरी कर रहे हैं. जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.