ETV Bharat / state

World Tribal Day 2023: धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 11:04 AM IST

झारखंड में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुख्य कार्यक्रम झारखंड आदिवासी दिवस को लेकर सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इस दौरान जनजातीय समाज को एकजुट, शिक्षित और विकसित करने का संकल्प लिया गया.

World Tribal Day celebrated with pomp in Jharkhand
विश्व आदिवासी दिवस

देखें पूरी खबर

पाकुड़: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर झारखंड में उत्साह और उल्लास के साथ इसे मनाया गया. सरकारी स्तर पर विभिन्न जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर पर किया गया.

इसे भी पढ़ें- World Tribal Day 2023: कोडरमा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासी कला संस्कृति की दिखी झलक

पाकुड़ में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला प्रशासन के अलावा संताल परगना हूल, झारखंड मुक्ति मोर्चा आदि संगठनों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर खेलकूद, कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग द्वारा जिलास्तरीय स्टेडियम में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वहीं जिला प्रशासन द्वारा डायट भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.

जिला मुख्यालय के गोकुलपुर राजबाड़ी परिसर में संताल परगना हूल समिति की कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने आदिवासी समाज को एकजुट करने, बच्चों को शिक्षित करने एवं गांवों के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने के साथ समाज में फैली बुराइयों को दुर करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के कलाकारों, महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं डायट भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, एसपी हृदीप पी जनार्दनन, डीडीसी शाहिद अख्तर एवं जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेंब्रम ने किया. जिलास्तरीय स्टेडियम में फुटबॉल, एथलेटिक्स, तिरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वहीं वीर कुंवर सिंह नगर भवन में झामुमो द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का उदघाटन जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया.

देवघर में विश्व आदिवासी दिवसः देवघर में भी विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी वेलफेयर सोसाइटी ने वीआईपी चौक से लेकर टावर चौक तक जुलूस निकाला गया. जिसमें आदिवासियों की परंपरागत नृत्य किया गया. साथ ही आदिवासियों ने हाथ में पोस्टर लेकर एक तीर एक कमान सब आदिवासी एक समान का बैनर लेकर ढोल नगाड़े के साथ नारा लगाते नजर आये. वहीं विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर देवघर के कुमैठा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आदिवासी खिलाड़ियों के लिए एथलीट के विभिन्न वर्गों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

झारखंड आदिवासी महोत्सव के तहत आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का देवघर उपायुक्त विशाल सागर और देवघर डीडीसी कुमार ताराचंद ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस खेल प्रतियोगिता में देवघर जिले के 10 प्रखंड से आदिवासी खिलाड़ी पहुंचे थे. जिसमें सबसे पहले देवीपुर और पालोजोरी का खेल कर कराया गया. वहीं मौके पर देवघर डीडीसी कुमार ताराचंद ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में जरूरत पड़ने वाली खेल सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को खेल सामग्री दी गयी.

सरायकेला में विश्व आदिवासी दिवसः सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदित्यपुर इमली चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा एवं बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने आदिवासी कल्याण समिति और सांस्कृतिक भवन में लोगों के साथ मिठाइयां बांटकर आदिवासी दिवस मनाया. मंत्री चंपई सोरेन ने इस मौके पर कहा कि सरकार ने जल, जंगल, जमीन से जुड़े आदिवासियों के हितों के रक्षा के लिए कटिबद्ध है. आज सरकार आदिवासी उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है. जिसका लाभ स्थानीय आदिवासियों को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.