Villagers Attacked on Police in Pakur: दो गुटों के विवाद में ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव, जमादार घायल
Published: Mar 13, 2023, 6:42 AM


Villagers Attacked on Police in Pakur: दो गुटों के विवाद में ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव, जमादार घायल
Published: Mar 13, 2023, 6:42 AM
पाकुड़ में दो गुटों में झड़प हुआ, जिसे शांत करने गयी पुलिस पर हमला हुआ है. ये घटना नगर थाना क्षेत्र की है. जहां ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव हुआ, इस घटना में सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव जख्मी हुए हैं.
पाकुड़ः जिला में पुलिस पर हमला हुआ है, पाकुड़ में दो गुटों में झड़प को लेकर ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव हुआ है. जिला में नगर थाना क्षेत्र के किताझोर और कूड़ापाड़ा मोहल्ले के लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ. मामले में हस्तक्षेप करने पहुंची नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव पर लोगों ने पथराव कर दिया. जिस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल एएसआई को इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- Police-Public Clash in Giridih: शराब की छापेमारी के बाद पुलिस-पब्लिक में झड़प, हवाई फायरिंग, कई चोटिल
पाकुड़ में पुलिस पर हमला में प्राप्त जानकारी के मुताबिक होली के दिन कुड़ापाड़ा और किताझोर मोहल्ले के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. इसके बाद वार्ड पार्षद सहित अन्य लोगों ने मामले को शांत करा दिया था. इसी घटना को लेकर रविवार को वार्ड पार्षद के नेतृत्व में पंचायती हो रही थी, इस दौरान कुछ लोगों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और एक दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे.
पुलिस पार्टी पर हमलाः इस मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को मिली, इसके बाद गश्ती दल में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान पहुंचे. लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पार्टी पर ही हमला बोल दिया. लोगों के इस पथराव में सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव को गंभीर चोटे आयीं. अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से एएसआई को इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात के बाद पुलिस ने कई महिला और पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इलाके में पुलिस बल तैनातः पाकुड़ में एएसआई पर पथराव की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाना में लिखित शिकायत दी गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि किताझोर और कूड़ापाड़ा मोहल्ले में किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस बल व पदाधिकारी की तैनाती की गई है. जब तक मामला शांत नहीं होता है, पुलिस बल वहां तैनात रहेगी.
