ETV Bharat / state

पाकुड़: सड़क दुर्घटना में तीन साल की बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:48 AM IST

पाकुड़ के मधुवन गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी जब परिजनों को मिली तो ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दिया.

three years old girl died in pakur
सड़क दुर्घटना

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मधुवन गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, लिट्टीपाड़ा कुंजबोना मुख्य सड़क पर मधुवन गांव के निकट सड़क किनारे तीन साल की प्रियंका मुर्मू खेल रही थी कि वाहन की चपेट में आ गई, जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही बच्ची के परिजन सहित आसपास के ग्रामीण पहुंचे और मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

सड़क जाम कर रहे कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सिमलौंग ओपी की ओर से आ रही पुलिस वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि जब पुलिस वाहन का पीछा किया गया तो वाहन चालक सीधे लिट्टीपाड़ा थाना वाहन को लेकर चला गया.

ये भी देखें- रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग में मिला कोरोना का मरीज, नहीं होगी कोई सर्जरी

इस मामले में लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत होने की सूचना मिली है, लेकिन किस वाहन से हुआ है इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है. उन्होने बताया कि सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.