ETV Bharat / state

पाकुड़ के जामकुंदर में पांच लोगों की मौत पर बोले सीएसः मलेरिया से नहीं गई किसी की जान, कारणों का पता लगाएगी जांच टीम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 2:50 PM IST

Death of five people in Jamkundar village
Death of five people in Jamkundar village

Death of five people in Jamkundar village. पाकुड़ के जामकुंदर गांव के पांच लोगों की मौत के कारणों की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. पाकुड़ सिविल सर्जन का कहना है कि ये मौतें मलेरिया के कारण नहीं हुईं थी. हालांकि मौत की असली वजह का भी पता नहीं चल पाया है. इसी का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित की गई है.

जामकुंदर में पांच लोगों की मौत पर सीएस का बयान,

पाकुड़: मलेरिया जोन के रूप में चिह्नित लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जामकुंदर गांव में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत के कारणों की जांच गठित टीम करेगी. उक्त जानकारी पाकुड़ सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने एक बयान जारी कर दिया है. इस बयान में सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 148 गांवों में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है, मलेरिया की जांच कर रही है, दवा दे रही है और गंभीर स्थिति में पाए जाने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

सीएस डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि अब तक 28 से 29 हजार लोगों का ब्लड टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें से करीब 972 पॉजिटिव केस मिले हैं. उन सभी का इलाज किया गया है, वे सभी स्वस्थ हैं और अब तक किसी भी तरह से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.

मलेरिया से मौत को लेकर लोग गुमराह: सिविल सर्जन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से टीवी चैनल पर जो दिखाया जा रहा है, वह यह है कि जामकुंदर में पांच-पांच लोगों की मौत हो गयी है. लेकिन जब हम लोग स्पॉट पर गये और लोगों से जो बात की गयी तो पता चला कि इन खबरों से गांव के प्रधान तक गुमराह थे. जब उन्हें बुलाकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमसे बोलने में मिस हो गया था. सभी मौत मलेरिया से हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन पांच लोगों की मौत हुई है पर वे गांव में नहीं थे. 65 वर्ष की एक वृद्ध महिला की अधिक उम्र के कारण मृत्यु हो गई और अन्य लोग कम उम्र के थे लेकिन सभी किसी कारण से गांव से बाहर थे.

निजी नर्सिंग होम की रिपोर्ट की होगी जांच: सीएस ने बताया कि हमारी टीम गांव में घूम रही है और मौत कैसे हुई इसका कोई सबूत नहीं मिला है. सीएस ने बताया कि जहां तक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बच्ची की मौत का मामला है तो हमारी टीम के सामने बच्ची नहीं दिखी और जब हमने निजी नर्सिंग होम की रिपोर्ट देखी तो डॉक्टर ने मौत लिखी है. मृत्यु प्रमाण पत्र में मलेरिया से मौत लिख दिया है, लेकिन जब उसी नर्सिंग होम का लेब रिपोर्ट देखा तो उसमें मलेरिया नोट फाउंड लिखा गया है.

सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि हम निजी नर्सिंग होम की रिपोर्ट देखेंगे और जहां तक पांच की मौत की बात है तो इस पर संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करायी जायेगी और इसके लिए बीडीओ लिट्टीपाड़ा द्वारा एक टीम का गठन किया गया है. जो मौत के कारणों की जांच करेगी.

लोगों की मौत के कारणों की होगी जांच: बता दें कि मलेरिया जोन के रूप में चिन्हित लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा कुटलो गांव के पांच लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में जामकुंदर गांव के भी पांच लोगों की मौत हुई है. इन सभी लोगों की मौत को लेकर जिले के सिविल सर्जन ने साफ कर दिया है कि किसी की भी मौत मलेरिया से नहीं हुई है. लेकिन गठित टीम जामकुंदर में स्थलीय जांच कर मौत के कारणों का पता लगायेगी.

यह भी पढ़ें: लिट्टीपाड़ा जोन में एक बार फिर मलेरिया के खौफ में लोग, पिछले दो हफ्तों में 4 बच्चों समेत 5 की मौत

यह भी पढ़ें: मलेरिया प्रभावित बड़ा कुटलो गांव पहुंचे सांसद विजय हांसदा, कहा- लाश पर राजनीति कर रही भाजपा

यह भी पढ़ें: पाकुड़ के मलेरिया जोन लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 23 गांव का सर्वे, चिन्हित कर मरीजों का होगा इलाज

Last Updated :Dec 18, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.