ETV Bharat / state

Stone pelting in Pakur: प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस के पहुंचते ही भागे असामाजिक तत्व

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 2:06 PM IST

पाकुड़ में असमाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव किया. हालांकि समय रहते पुलिस ने पूरे मामले को संभाला और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी.

Stone pelting occurred during idol immersio
Stone pelting occurred during idol immersio

देखें वीडियो

पाकुड़: जिले में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया. हालांकि सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गयी. लेकिन जिले की पुलिस की सूझबूझ के कारण असामाजिक तत्वों का मंसूबा नाकाम हो गया. घटना सदर प्रखंड के इशाकपुर गांव के निकट पास है. जहां कुछ लोगों ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव किया.

ये भी पढ़ें: जामताड़ा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच पथराव, भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस ने की हवाई फायरिंग
जानकारी के मुताबिक मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया. पथराव के बाद दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. मामले की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस को आता देख मारपीट और पथराव में शामिल रहे लोग वहां से फरार हो गए. असमाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पथराव में एक दो लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि इसकी पुष्टि पदाधिकारी द्वारा नहीं की गई है.

थाना प्रभारी मिंटू भारती ने मामले की जानकारी एसपी को दी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए और माहौल न बिगड़े इसके लिए एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने अतिरिक्त बल लेकर खुद घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं सदर बीडीओ सफीक आलम, अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी भी मौके पर पहुंचे और लोगों आसपास के लोगों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद पुलिस और सिविल अधिकारियों की मौजूदगी में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया.

प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए पथराव और मारपीट को लेकर एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि कुछ शराबियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्पात मचाने की सूचना उन्हें मिली थी. जिसके बाद उन्होंने सूचना के आधार पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया, ताकि माहौल न बिगड़े. एसपी ने बताया कि समय रहते मामले को कंट्रोल कर लिया गया और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी.

Last Updated :Jan 31, 2023, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.