ETV Bharat / state

चुनाव के अंतिम दौर में पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मतदाताओं में बांटने के लिए रखा 44 लाख रुपए को किया जब्त

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 7:10 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 44 लाख रुपए नगद की बरामदगी की है. पुलिस के अनुसार जब्त रुपए को मतदाताओं के बीच बांटे जाने थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 44 लाख रुपए नगद की बरामदगी की है. पुलिस के अनुसार जब्त रुपए को मतदाताओं के बीच बांटे जान थे.
बरामद रुपए

पाकुड़: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शहबाजपुर गांव में एक घर से छापेमारी कर 44 लाख रुपये बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में एक घर से पुलिस ने 43.98 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है. इनकम टैक्स विभाग को भी इस सिलसिले में सूचना दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक इन पैसों को चुनाव के मद्देनजर बांटा जाना था. मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चुनाव में मतदाताओं के बीच पैसे बाटने के लिए 2 करोड़ रुपये एक जगह जमा किया गया है. मिली सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाने की पुलिस और एफएसटी टीम दंडाधिकारी दल बल के साथ शहबाजपुर गांव पहुंची और दी गई सूचना के अनुसार एक घर में छापेमारी की.

इसे भी पढ़ें- CAA के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एकजुट, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन

पुलिस छापेमारी के दौरान बक्से में बंद पांच-पांच सौ रुपये के बंडल बनाए हुए पाए गए. एसपी ने बताया कि राशि को जब्त कर ली गई है जो कुल 43.98 लाख रुपय हैं. एसपी ने बताया कि दंडाधिकारी की मौजदूगी में वीडियोग्राफी करते हुए राशि को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक मोहम्मद मेकाइल और मोहम्मद इसराइल शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह राशि कहां से लाया गया था और किस दल या प्रत्याशी का था इसकी पुलिस गहनता से जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है. पुलिस सूत्रों की माने तो जिस घर से राशि जब्त की गई है उस मकान में आजसू का झंडा लगा हुआ था. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है.

Intro:बाइट : राजीव रंजन सिंह, एसपी, पाकुड़
पाकुड़ : जिले के मुफसिल थाने की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर सहबाजपुर गांव में छापेमारी 43 लाख 98 हजार रुपये जप्त किया है। पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।


Body:मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चुनाव में मतदाताओं के बीच पैसे बाटने के लिए 2 करोड़ रुपये जमा किया है। मिली इसी सूचना पर मुफसिल थाने की पुलिस एवं एफएसटी टीम दंडाधिकारी सदलबल सहबाजपुर गांव पहुंचे और दी गयी सूचना के अनुसार एक घर मे छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बक्से में बंद पांच सौ रुपये के बंडल पाए गए। एसपी ने बताया कि सभी राशि को जप्त की गई जो कुल 43 लाख 98 हजार रुपया था। एसपी ने बताया कि दंडाधिकारी की मौजदूगी में वीडियोग्राफी करते हुए राशि को जप्त किया गया।


Conclusion:एसपी ने बताया कि मकान मालिक मो. मेकाईल एवं इसराइल शेख को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। उन्होनो बताया कि यह राशि कहा से लाया गया था और किस दल या प्रत्याशी का था इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। एसपी ने बताया मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गयी है। पुलिस सूत्रों की माने तो जिस घर से राशि जप्त की गई है उस मकान में आजसू का झंडा लगा हुआ था। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.