ETV Bharat / state

IPL मैच में सट्टेबाजी की खबर पर पुलिस चौकस, छापेमारी से इलाके में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 1:18 PM IST

Betting on IPL match in Pakur
पाकुड़ में आईपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी

आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी की सूचना पर पाकुड़ पुलिस ने जिले में कई होटलों और रेस्टोरेंटों पर छापेमारी की है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

पाकुड़: जिले में आईपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी का मामला सामने आया है. सट्टेबाजी की सूचना मिलने पर शहर के कई इलाके में पुलिस ने छापेमारी की है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें- इनाम का लालच देकर ग्रामीणों को बनाता था शिकार, पुलिस ने जब्त की लाखों की लॉटरी

क्या मिली थी सूचना

दरअसल पाकुड़ पुलिस को ये सूचना मिली थी कि शहरी क्षेत्र के कई होटलों में आईपीएल क्रिकेट मैच को लेकर सट्टेबाजी चल रही है. जिसमें बाहरी लोगों के साथ कई स्थानीय लोग भी शामिल हैं. इस जानकारी के बाद एसपी ने पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी के निर्देश दिये. जिसके बाद शहर के कई इलाकों में छापेमारी की गई.

देखें वीडियो

कहां-कहां हुई छापेमारी

सट्टेबाजी की सूचना पर शहरी क्षेत्र के बिरसा चौक, कालीभसान अंबेडकर चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड, कालिकापुर में स्थित होटल और रेस्टोरेंटों पर छापेमारी की गई. होटलों में मौजूद लोगों के पहचान पत्र, ठहरने का कारण और उनके मोबाइल और लैपटॉप की जांच की गई. हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को कुछ सफलता हासिल नहीं हुआ.

पहले भी हो चुकी है छापेमारी

बता दें कि क्रिकेट मैच के दौरान जिले में सट्टेबाजी की खबरें पहले भी सामने आ चुकी है. मैच के दौरान यहां सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं और करोड़ों का सट्टा खेला जाता है. इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंजीनियर, कारोबारी समेत कई लोगों को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद जिले में सट्टेबाजी की घटना बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.